ETV Bharat / sports

फ्रेंच लीग: पीएसजी ने लियोन पर की 4-2 से जीत दर्ज

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:46 AM IST

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में एम्बाप्पे ने 15वें और 52वें मिनट में दो गोल दागे. उनके अलावा डेनिलो ने 32वें और डी मारिया ने 47वें मिनट में गोल किए.

French ligue: PSG vs Lyon
French ligue: PSG vs Lyon

पेरिस: कीलियन एम्बाप्पे के बेहतरीन दो गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने फ्रेंच लीग 1 में खेले गए मुकाबले में लियोन को 4-2 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में एम्बाप्पे ने 15वें और 52वें मिनट में दो गोल दागे. उनके अलावा डेनिलो ने 32वें और डी मारिया ने 47वें मिनट में गोल किए.

French ligue: PSG vs Lyon
पीएसजी की टीम

22 साल के फ्रांस स्ट्राइकर एम्बाप्पे फ्रेंच लीग में 100 गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले हेर्वे एटिने 1969 में 100 गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.

इस मैच में नेमार की भी वापसी हुई, जो पिछले छह सप्ताह से चोट के कारण मैदान से बाहर थे. नेमार हालांकि 70वें मिनट में एम्बाप्पे की जगह बतौर सब्स्टीटयूट में उतरे.

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी

इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में बेनेवेंटो ने इटालियन लीग सीरी-ए में खेले गए मुकाबले में जुवेंतस को 1-0 से हरा दिया. इस हार के बाद मेजबान जुवेंतस के खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में जुवेंतस को बेनेवेंटो के खिलाफ दूसरी बार अंक गंवाना पड़ा है. इससे पहले सीजन की शुरूआत में उसे 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था.

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थीं. लेकिन दूसरे हाफ में एडोल्फो गाइच ने 69वें मिनट में गोल करके टीम को आगे कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.