ETV Bharat / sports

विश्व कप क्वॉलीफायर में इंग्लैंड ने पोलैंड को हराया, केन ने बनाया रिकॉर्ड

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:09 PM IST

हैरी केन
हैरी केन

बुधवार रात खेले गए मुकाबले में हैरी केन ने 19वें मिनट में ही पेनाल्टी पर गोल करके इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी. इस गोल के साथ ही केन इंग्लैंड के लिए पेनाल्टी पर सर्वाधिक गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं.

लंदन : डिफेंडर हैरी मैगुएर के अंतिम मिनटों में किए गए गोल की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने यहां वेम्बले स्टेडियम में खेले गए फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलीफायर मैच में पोलैंड को 2-1 से हराकर तीन मैचों में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में हैरी केन ने 19वें मिनट में ही पेनाल्टी पर गोल करके इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी. इस गोल के साथ ही केन इंग्लैंड के लिए पेनाल्टी पर सर्वाधिक गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं. केन ने पेनाल्टी पर अब तक इंग्लैंड के लिए 34 गोल किए हैं.

पोलैंड ने हालांकि दूसरे हाफ में वापसी कर ली और टीम ने जैक मोडर द्वारा 58वें मिनट में किए गए गोल के सहारे 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. दोनों टीमें मैच के 85वें मिनट तक बराबरी पर चल रही थी, कि तभी मैगुएर ने बेहतरीन गोल करते हुए टीम को 2-1 से आगे कर दिया.

इंग्लैंड ने इस स्कोर को कायम रखते हुए फीफा विश्व कप 2022 क्वॉलीफायर मैच में तीन मैचों में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली. पोलैंड को इस मैच में रोबर्ट लेवांडोस्की की भी कमी खली, जोकि चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़ें- चोटिल रामोस लिवरपूल के खिलाफ चैंपियंस लीग मैच से हुए बाहर

इस जीत के बाद इंग्लैंड अब ग्रुप आई में तीन मैचों में नौ अंकों के साथ टॉप पर है. हंगरी सात अंकों के साथ दूसरे और पोलैंड चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.