ETV Bharat / sports

फ्रांस फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा, बेल्जियम शीर्ष पर बरकरार

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 6:57 PM IST

FIFA rankings: france on third, belgium on top
FIFA rankings: france on third, belgium on top

गत विश्व चैंपियन फ्रांस हालांकि अब भी शीर्ष पर चल रहे बेल्जियम और दूसरे नंबर की टीम ब्राजील से पीछे है.

ज्यूरिख: नेशन्स लीग का खिताब जीतने वाला फ्रांस फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा की गुरुवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.

गत विश्व चैंपियन फ्रांस हालांकि अब भी शीर्ष पर चल रहे बेल्जियम और दूसरे नंबर की टीम ब्राजील से पीछे है.

विश्व कप 2018 और नेशन्स कप दोनों के सेमीफाइनल में फ्रांस से हारने वाला बेल्जियम पिछले तीन साल से दुनिया की नंबर एक टीम है.

बेल्जियम ने फ्रांस से अधिक रैंकिंग अंक जुटाए हैं और मौजूदा विश्व कप क्वालीफाइंग चक्र में अब तक उसका रिकॉर्ड बेहतर है.

ये भी पढ़ें- ...तो क्या आईपीएल में टीम बनाएंगे Manchester United के मालिक?

यूरो 2020 चैंपियन इटली एक स्थान के फायदे से चौथे नंबर पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड दो स्थान के नुकसान से पांचवें पायदान पर है.

शीर्ष 10 में कोपा अमेरिका चैंपियन अर्जेन्टीना, स्पेन, पुर्तगाल, मैक्सिको और डेनमार्क शामिल हैं.

फीफा कतर के दोहा में एक अप्रैल को जब अगले विश्व कप के ड्रॉ के लिए वरीयता तय करेगा तो रैंकिंग के काफी मायने रखने की उम्मीद है.

सेनेगल 20वें स्थान के साथ अफ्रीका की शीर्ष टीम है जबकि ईरान 22वें स्थान के साथ एशिया की नंबर एक टीम है.

विश्व कप का मेजबान और 2019 एशियाई कप चैंपियन कतर 46 स्थान पर है.

भारत नवीनतम रैंकिंग में 106वें स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.