ETV Bharat / sports

फुटबॉल पर अपनी लोकप्रियता खोने का खतरा: फीफा अध्यक्ष इनफेंटिनो

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:42 PM IST

दुनिया के अरबों प्रशंसकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए नए विचारों को अपनाना होगा और इनमें से एक पुरुष और महिला विश्व कप का प्रत्येक दो साल में आयोजन का प्रस्ताव भी शामिल है जो विवादास्पद लग रहा है.

FIFA president gianni infantino on football's future
FIFA president gianni infantino on football's future

नई दिल्ली: फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने चेताया है कि प्रौद्योगिकी के साथ आगे बढ़ती और बदलती दुनिया की चुनौतियों को देखते हुए फुटबॉल पर अपनी वैश्विक लोकप्रियता खोने का खतरा मंडरा रहा है.

दुनिया के अरबों प्रशंसकों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए नए विचारों को अपनाना होगा और इनमें से एक पुरुष और महिला विश्व कप का प्रत्येक दो साल में आयोजन का प्रस्ताव भी शामिल है जो विवादास्पद लग रहा है.

इनफेंटिनो ने स्पष्ट किया कि उनका संगठन सिर्फ राजस्व से प्रभावित नहीं है.

बुधवार को फीफा परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद इनफेंटिनो ने कई मुद्दों पर बात की जिसमें खेल का दुनिया भर में सामाजिक-आर्थिक प्रभाव भी शामिल है.

फीफा परिषद की बैठक के बाद इनफेंटिनो ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमें यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेनी होगी कि हमारे बच्चे और उनके बच्चे हमारे खेल से प्यार करना जारी रखें. फुटबॉल पर अपनी लोकप्रियता खोने का खतरा मंडरा रहा है और इसलिए सभी को खुद को जाहिर करने का मौका देने की प्रक्रिया हमारे लिए इतनी महत्वपूर्ण है."

ये भी पढ़ें- ...तो क्या आईपीएल में टीम बनाएंगे Manchester United के मालिक?

उन्होंने कहा, "हम यहां फुटबॉल का मार्गदर्शन करने, अंतरराष्ट्रीय मैचों के कैलेंडर में राष्ट्रीय टीम के मुकाबलों और क्लब मुकाबलों के बीच का असंतुलन का हल निकालने के लिए आए हैं."

इनफेंटिनो ने कहा, "हम सभी के लिए समान नजरिया तलाश रहे हैं. हमें वैश्विक फुटबॉल के ढांचे पर पुनर्विचार करना होगा. हमें प्रशंसकों के लिए और अधिक अर्थपूर्ण टूर्नामेंटों का आयोजन करना होगा जिसमें वित्तीय प्रेरणा नहीं लेकिन खेल प्रेरणा शमिल हो. हम फुटबॉल के बारे में बात कर रहे हैं. राजस्व के बारे में नहीं."

फीफा प्रमुख ने हालांकि स्वीकार किया कि खेल के आगे बढ़ने के लिए राजस्व भी उतना ही महत्वपूर्ण है.

फीफा के सदस्य संघों के चार साल की जगह प्रत्येक दो साल में विश्व कप के आयोजन के संभावित असर का व्यावहारिकता अध्ययन के आग्रह के बाद फीफा ने सभी हितधारकों के साथ विस्तृत सलाह मशविरा शुरू किया है.

सलाह मशविरे की प्रक्रिया में पुरुष और महिला फुटबॉल दोनों के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर का मुद्दा, युवा टूर्नामेंटों का प्रस्ताव के अलावा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे शामिल हैं.

इनफेंटिनो ने कहा, "हम इसमें तभी पूरी तरह बदलाव करेंगे अगर यह सभी के लिए फायदेमंद होगा और अगर ऐसा है तो मुझे नहीं लगता कि यह कोई समस्या होनी चाहिए."

फीफा प्रमुख को खेल से जुड़े मुद्दों पर वैश्विक सहमति बनने की उम्मीद है.

खेल के भविष्य और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए 20 दिसंबर को ‘वैश्विक सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा. इस तरह की संभावना है कि फीफा इस सम्मेलन के दौरान अपने विश्व कप प्रस्तावों पर अपडेट जारी करेगा.

इनफेंटिनो ने कहा, "हम सिर्फ आर्थिक रूप से नहीं सोच रहे बल्कि खेल के नजरिए से भी सोच रहे हैं. मुझे लगता है कि वैश्विक सहमति बनने की संभावना है. यह मेरा उद्देश्य है, यह मेरा काम है. फीफा का अध्यक्ष होना हमेशा आसान नहीं था विशेषकर इस विषय में."

इनफेंटिनो ने उस समय उस समय फीफा की जिम्मेदारी संभाली थी जब वैश्विक संचालन संस्था को पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर के भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा था. ब्लाटर फीफा की आचार संहिता के कई उल्लंघन के लिए निलंबित हैं.

ब्लाटर पर लगे इन आरोपों से फीफा की छवि काफी खराब हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.