ETV Bharat / sports

EPL : अंक तालिका में सबसे कम अंक वाली टीम से हारी मैनचेस्टर युनाइटेड, चेल्सी ने खेला ड्रॉ

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 10:40 AM IST

इस हार के साथ ही मैनचेस्टर यूनाइटेड का नंबर वन पर वापसी का उसका इंतजार लंबा हो गया. वहीं मैनचेस्टर सिटी शीर्ष पर पहुंच गई जिसने पिछले सातों मैच जीते हैं.

EPL: Manchester United vs Sheffield United highlights and reaction after shock loss
EPL: Manchester United vs Sheffield United highlights and reaction after shock loss

लंदन : खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ियों ने प्रीमियर लीग फुटबॉल के इस सत्र में पहली बार लचर प्रदर्शन किया और आखिरी स्थान पर काबिल शेफील्ड युनाइटेड के हाथों 1 - 2 से अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी.

ये भी पढ़े: फेनरबाश से जुड़ने के बाद ओजिल ने कहा - मेरे लिए ये एक सपने जैसा था

इसके साथ ही नंबर वन पर वापसी का उसका इंतजार लंबा हो गया. वहीं मैनचेस्टर सिटी शीर्ष पर पहुंच गई जिसने पिछले सातों मैच जीते हैं.

मैनचेस्टर के डिफेंस की गलतियों का फायदा उठाकर शेफील्ड के ओलिवर बुर्के ने 74वें मिनट में विजयी गोल दागा. इससे पहले कीन ब्रायन के 23वें मिनट में किए गए गोल के बाद हैरी मागिरे ने 64वें मिनट में हेडर पर गोल करके मैनचेस्टर को बराबरी दिलाई थी.

वहीं थॉमस टुचेल के बतौर कोच पहले मैच में चेलसी ने वोल्व्स से गोलरहित ड्रॉ खेला. बर्नले ने एक अन्य मैच में एश्टन विला को 3 - 2 से हराया.

तीसरे स्थान पर काबिल लीसेस्टर ने एवर्टन से 1 - 1 से ड्रॉ खेला जबकि ब्राइटन और फुलहम का मैच भी गोलरहित ड्रॉ रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.