ETV Bharat / sports

इंग्लैंड की टीम ने बहुत कुछ सीखा है : कोच साउथगेट

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:54 AM IST

इंग्लिश कोच गैरेथ साउथगेट ने 3-4-3 फॉर्मेट का बचाव करते हुए कहा कि उच्च क्वालीटी की टीमों के खिलाफ प्रणाली में सुधार करने की जरूरत है.

साउथगेट
साउथगेट

लंदन: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कोच गैरेथ साउथगेट ने कहा है कि उनकी टीम ने यूईएफए नेशंस लीग में डेनमार्क के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ से बहुत कुछ सीखा है. इंग्लैंड की टीम मेसन ग्रीनवुड और फिल फोडेन के बिना ही इस मुकाबले में उतरी थी. दोनों खिलाड़ी कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के बाद घर लौट गए हैं.

साउथगेट ने कहा, "हमने काफी कुछ सीखा है. हमने एक नई प्रणाली अपनाने की कोशिश की है, जिससे हम चीजों को समझने में बेहतर होंगे."

उन्होंने कहा, "इसलिए हमने महसूस किया कि हम स्थिरता के साथ शुरुआत करना चाहते हैं. हम पहले हाफ में थोड़ा अधिक आक्रमण हो सकते थे. लेकिन हम नियंत्रण में थे और जिस चरण में खिलाड़ी थे, उसे देखते हुए ये वास्तव में महत्वपूर्ण था."

साउथगेट ने 3-4-3 फॉर्मेट का बचाव करते हुए कहा कि उच्च क्वालीटी की टीमों के खिलाफ प्रणाली में सुधार करने की जरूरत है.

कोच गैरेथ साउथगेट
कोच गैरेथ साउथगेट

उन्होंने कहा, "ये एक ऐसा मैच नहीं था जहां हम 90 मिनट तक ज्यादा दबाव करने में सक्षम हो सकते थे, इसलिए शारीरिक रूप से जो हम खेलते हैं, उस पर असर पड़ता है."

इंग्लैंड फुटबॉल टीम
इंग्लैंड फुटबॉल टीम

कोच ने कहा, "हमें ये सोचने की जरूरत है कि हम कुछ उच्च-गुणवत्ता वाली टीमों के खिलाफ प्रणाली को कैसे विकसित कर सकते हैं क्योंकि कमजोर टीमों के खिलाफ जो हमने खेला है वो 4-3-3 फॉर्मेट बहुत अच्छी तरह से काम करता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.