ETV Bharat / sports

ISL-7 : ईस्ट बंगाल ने लोन पर छेत्री से किया करार

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 3:03 PM IST

युवा मिडफील्डर अजय छेत्री को एससी ईस्ट बंगाल ने आईएसएल 2020-21 सीजन के लिए बेंगलुरू एफसी से लोन पर लिया है.

अजय छेत्री
अजय छेत्री

पणजी: एससी ईस्ट बंगाल ने शुक्रवार को मिडफील्डर अजय छेत्री के साथ करार की घोषणा की. अजय बेंगलुरू एफसी से लोन पर इस क्लब में आ रहे हैं. वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन में ईस्ट बंगाल के लिए खेलेंगे.

21 साल के अजय ने 2016 में बेंगलुरू एफसी अकादमी का दामन थामा था. इसके बाद वह 2018-19 सीजन में क्लब की सीनियर टीम में आ गए थे. उन्होंने 2018-19 सीजन में चेन्नइयन एफसी के खिलाफ खेलते हुए पदार्पण किया था.

अजय पिछले सीजन हैदराबाद एफसी में भी लोन पर गए थे. वह शुक्रवार को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

रिनेल्डो रुइदा बने कोलम्बिया के मुख्य कोच

अजय ने एक बयान में कहा, "मैं एससी ईस्ट बंगाल के साथ जुड़कर काफी खुश हूं. हर खिलाड़ी इस तरह के बड़े क्लब के लिए खेलना चाहता है और मैं क्लब की जर्सी पहनने के लिए तैयार हूं. मैं बेंगलुरू एफसी का भी शुक्रिया कहना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "मैं सभी एससी ईस्ट बंगाल के प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि मैं आपको खुश करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा."

टीम के कोच रॉबी फ्लावर ने कहा, "हम अजय को अपने साथ जोड़कर काफी खुश हैं. वह युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो हमेशा सीखना चाहता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.