ETV Bharat / sports

कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के कारण प्रीमियर लीग का एक और मैच स्थगित

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:16 AM IST

एस्टन विला की टीम में शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद क्लब ने कहा कि उसके पास मैदान में उतारने के लिये खिलाड़ी नहीं हैं. लीग ने विला के मैच को स्थगित करने के अनुरोध को मंजूर कर लिया.

Covid-19 postponed another Premier League match due to positive cases
Covid-19 postponed another Premier League match due to positive cases

लंदन: कोविड-19 से संक्रमित मामले सामने आने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का एस्टन विला और बर्नले के बीच होने वाला मैच शनिवार को शुरू होने से दो घंटे पहले स्थगित कर दिया गया.

एस्टन विला की टीम में शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद क्लब ने कहा कि उसके पास मैदान में उतारने के लिये खिलाड़ी नहीं हैं. लीग ने विला के मैच को स्थगित करने के अनुरोध को मंजूर कर लिया.

टीमों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस हफ्ते के अंत में पूर्वनिर्धारित पांच मैचों को पहले ही स्थगित किया जा चुका है. ब्रिटेन में ओमीक्रोन वैरिएंट के फैलने से हालात खराब हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- COVID के कारण EPL के दो अन्य मैच स्थगित

लीग ने कहा कि बचे हुए चार मैच (लीड्स बनाम आर्सेनल, न्यूकासल बनाम मैनचेस्टर सिटी, वोल्वरहैम्पटन बनाम चेल्सी और टोटेनहम बनाम लिवरपूल) रविवार को तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराये जायेंगे.

पिछले हफ्ते में कुल 10 प्रीमियर लीग मैचों को स्थगित किया जा चुका है.

इससे पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल प्रतियोगिता पर कोविड-19 का साया गहरा गया था जिसके कारण गुरुवार को दो अन्य मैच स्थगित करने पड़े.

लीस्टर सिटी की टीम में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण टोटैनहैम के खिलाफ उसका मैच गुरुवार को शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया.

मैनचेस्टर यूनाईटेड के दल में संक्रमण के कई मामले पाये जाने का मतलब है कि ब्राइटन के खिलाफ शनिवार को होने वाला उसका मैच भी नहीं खेला जाएगा.

ब्रेंटफोर्ड में कोविड-19 मामले पाये जाने के कारण वह मंगलवार को यूनाईटेड की मेजबानी नहीं कर पाया.

ब्राइटन और टोटैनहैम तथा बर्नली और वाटफोर्ड के बीच मैच भी स्थगित करने पड़े जिससे ब्रिटेन में ओमिक्रॉन स्वरूप के तेजी से बढ़ने के कारण आपात स्वास्थ्य स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.