ETV Bharat / sports

AFC के 'ब्रेक द चेन' अभियान का हिस्सा होंगे बाइचुंग भुटिया

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 9:11 AM IST

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया कोरोनावायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने करने के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के जागरूकता अभियान का हिस्सा होंगे.

AFC's Video Awareness Campaign, Bhaichung Bhutia
AFC's Video Awareness Campaign, Bhaichung Bhutia

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के कोविड​​-19 महामारी के बारे में जागरूकता अभियान में दिखायी देंगे.

AFC, AFC's Video Awareness Campaign, Bhaichung Bhutia
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) लोगो

'ब्रेक द चेन' नाम

'ब्रेक द चेन' नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबालर भी दिखाई देंगे, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा स्वास्थ्य संबंधित दिशा निदेशरें को साझा किया जाएगा.

एएफसी का बयान

एएफसी ने बयान में कहा, " ब्रेक द चेन नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबालर भी दिखाई देंगे इनमें भूटिया के अलावा 2018 एएफसी में चुनी गई साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी वांग शुआंग और 2016 एएफसी चैम्पियंस लीग विजेता ली डोंग जैसे बड़े खिलाड़ी सीरीज के आगामी हिस्सों में संदेश देते नजर आएंगे."

ना केवल फुटबॉलर ही बल्कि दुनिया के अन्य खिलाड़ी भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता ला रहे है.

sunil chhetri
भारतीय कप्तान सुनील छेत्री

सुनील छेत्री होंगे फीफा के अभियान का हिस्सा

इससे पहले भारतीय कप्तान सुनील छेत्री फीफा द्वारा कोविड 19 महामारी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में शामिल 28 मौजूदा और पूर्व फुटबॉल सितारों में से होंगे. फीफा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व-प्रसिद्ध फुटबॉलरों के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एक नया जागरूकता अभियान शुरू किया है.

लोगों से अपील

'पास द मैसेज टू किक आउट कोरोना वायरस' अभियान में लोगों को हाथ धोने, खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखने, चेहरा नहीं छूने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. इस अभियान में छेत्री के अलावा लियोनेल मेसी, विश्व कप विजेता फ्लिप लाम, इकेर सेसिलास और कार्लेस पुयोल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.