ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी के पेप गार्डियोला ने अपनी टीम को छोड़ इस टीम को बताया बेस्ट

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 7:09 AM IST

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का कहना है कि बायर्न म्यूनिख और लिवरपूल की टीम ने उनकी टीम के लिए नए मानक तय किए हैं.

Pep Guardiola
Pep Guardiola

मैनचेस्टर : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने कहा है कि उनकी टीम नहीं, बल्कि बायर्न म्यूनिख की टीम यूरोप और विश्व की बेस्ट टीम है. पेप ने तो यहां तक मानने से इंकार कर दिया कि उनकी टीम इंग्लैंड की भी श्रेष्ठ टीम है.

ये भी पढ़े- जेल में एक रात बिताने के बाद बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष जोसेप बार्टोमू को पुलिस ने छोड़ा

मैनचेस्टर सिटी ने ईपीएल के अपने पिछले मुकाबले में वेस्ट हैम को 2-1 से हराकर सभी टूर्नामेंटों में लगातार 20वीं जीत हासिल कर ली है. मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला के करियर की यह 500वीं जीत है तथा मैनचेस्टर सिटी के कोच के रूप में उनकी यह 200वीं जीत है. सिटी के कोच के तौर पर पेप का यह 273वां मैच था.

Pep Guardiola, Bayern Munich
बायर्न म्यूनिख

इस हार के बाद वेस्ट हैम के कोच डेविड मोयेस ने कहा कि मैनचेस्टर सिटी यूरोप की बेस्ट टीम है. लेकिन पेप का कहना है कि बायर्न म्यूनिख और लिवरपूल की टीम ने उनकी टीम के लिए नए मानक तय किए हैं.

ये भी पढ़े- दिग्गज फुटबॉलर इयान सेंट जॉन का 82 साल की उम्र में निधन

गार्डियोला ने कहा, "बायर्न म्यूनिख, यूरोप और विश्व की बेस्ट टीम है क्योंकि उन्होंने सबकुछ जीते हैं. वे बेस्ट हैं. इंग्लैंड में लिवरपूल चैंपिंयन है. मार्च में कोई भी चैंपियन नहीं है. आपको बेहतर करना होगा और इसे जीतने की कोशिश करनी होगी. लेकिन मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि पिछले दो महीने एक हम बेहतरीन रहे हैं."

Pep Guardiola
मैनचेस्टर सिटी

मैनचेस्टर सिटी को अब अपना अगला मुकाबला मंगलवार को वोल्वस के खिलाफ घर में खेलना है, जहां की टीम की नजरें सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 21वीं जीत दर्ज करने की होगी.

उन्होंने कहा, "जब हम अच्छा खेले, तब हम आसानी से जीते. लेकिन जब हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, तब भी हम अंक लेने में सक्षम थे। हम लगातार 20 मैच जीते हैं और इस दौरान आप हमेशा असाधारण नहीं रहे होंगे. कड़े मुकाबलों में अंक लेना महत्वपूर्ण है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.