ETV Bharat / sports

युवराज सिंह के 42वें जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम और रोचक बातें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 4:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

युवराज सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए गेंद और बल्ले से कई बार अहम मौकों पर योगदान दिया है. युवराज टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 के हीरो रहे थे. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कई अहम बाते बताने वाले हैं.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज का जन्म पंजाब के चणडीगढ़ में 12 दिंसबर 1981 को हुआ था. उनके पिता योगराज भी एक क्रिकेटर थे जिसके चलते युवराज को बचपन से ही क्रिकेट की शिक्षा मिली और उन्होंने पहले भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया और फिर साल 2000 में वनडे क्रिकेट से भारतीय टीम में जगह बनाई. युवराज 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप विनिंग टीम का भी हिस्सा थे.

  • 4️⃣0️⃣2️⃣ intl. matches 👌
    1️⃣1️⃣7️⃣7️⃣8️⃣ intl. runs 💪
    1️⃣7️⃣ intl. tons 💯
    1️⃣4️⃣8️⃣ intl. wickets 👍

    Wishing the legendary @YUVSTRONG12 - former #TeamIndia all-rounder and 2️⃣0️⃣0️⃣7️⃣ ICC World T20 & 2️⃣0️⃣1️⃣1️⃣ ICC World Cup-winner - a very happy birthday 🎂 👏 pic.twitter.com/vde5Raqs9G

    — BCCI (@BCCI) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवराज सिंह के जीवन से जुड़ी हुई कुछ अहम और रोचक बातें

  • युवराज सिंह ने 19 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया.
  • युवराज ने 402 इंटरनेशल मैचों में 11778 रन बनाए हैं. उनके नाम 17 शतक और 148 विकेट भी हासिल किए हैं.
  • उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाद स्टुअर्ड ब्रॉड को 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए और 12 गेंदों में 50 रन पूरे किए.
  • उन्होंने 2011 विश्व कप में 352 रन और 15 विकेट हासिल किए और वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने.
  • युवराज 2011 वर्ल्ड कप के समय कैंसर से जुझ रहे थे. इसके बाद भी उन्होंने टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम योगदान दिया. उनका लंबा इलाज चला और उन्होंने कैंसर को मात देकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की.
  • राहुल द्रविंड जब टीम इंडिया की कप्तान थे. उस समय टीम इंडिया के उपकप्तान युवराज सिंह थे. ऐसे में उनके कप्तान बनने की सभी को उम्मीद थी लेकिन तभी धोनी ने टीम में आकर उनसे कप्तान बनने का मौका भी छीन लिया.
  • 2012 में युवराज अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं.
  • युवराज को 2014 में पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है.
  • युवराज आईपीएल में 2016 की विनिंग टीम सनराइजर्स हैदराबाद और साल 2019 की विनिंग टीम मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहे हैं.
    • Yuvraj in the interview says that he supported Tendulkar in Sachin-Chappel Saga and the Board didn’t like it and he wasn’t offered captaincy despite being the vice-captain.

      In 2007, Board offered captaincy to Tendulkar but he recommended Dhoni’s name.pic.twitter.com/HRa4M5S0c1

      — Cricketopia (@CricketopiaCom) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये खबर भी पढ़ें: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच में क्या बारिश बनेगी खलनायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.