ETV Bharat / sports

ICC Women's Under-19 T20 World Cup : स्कॉटलैंड के साथ मुकाबले से पहले भारत को झटका, चोटिल हर्ले गाला टूर्नामेंट से बाहर

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:16 PM IST

ICC Women's Under-19 T20 World Cup
भारत अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम

आईसीसी अंडर19 महिला टी20 विश्व कप 2023 (ICC Under 19 Women T20 World Cup 2023) में कल भारत का स्कॉटलैंड के साथ मुकाबला है. लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है. भारतीय टीम की खिलाड़ी हर्ले गाला (Hurley Gala) चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह यशश्री सोपदांधी (Yashshree Soppadhandhi ) को टीम में जगह दी गई है.

बेनोनी: आईसीसी अंडर19 महिला टी20 विश्व कप 2023 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने भारत की टीम में चोटिल हर्ले गाला की जगह यशश्री सोपदांधी को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. हर्ले गाला के दाहिने अंगूठे में चोट लगने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर किया गया है. गाला की जगह यशश्री को टीम में जगह दी गई है. आईसीसी ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए सूचना दी कि किसी खिलाड़ी की जगह लेने के लिए इवेंट तकनीकी कमेटी के अप्रूवल की जरुरत होती है. जिसके बाद ही रिप्लेसमेंट प्लेयर को आधिकारिक तौर पर टीम में जोड़ा जाता है.

आईसीसी अंडर19 महिला टी20 विश्व कप 2023 की इवेंट तकनीकी समिति में सारा एडगर (चेयर), आईसीसी सीनियर मैनेजर इवेंट आपरेशंस, स्नेहल प्रधान, आईसीसी महिला क्रिकेट मैनेजर, सिवुयाइल मकिंगवाना, टूर्नामेंट निदेशक क्लेयर टेरब्लांच, (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) शामिल हैं. भारत ने अंडर19 महिला विश्व कप में अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. पहला मैच दक्षिण अफ्रीका अंडर19 और दूसरा मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराया था. वहीं, अब कल भारत का स्कॉटलैंड के साथ मैच होना है. लगातार दूसरी जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में अपने ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है और भारत का अगले राउंड में खेलना लगभग तय हो चुका है. वहीं, भारतीय टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत धमाकेदार पारी खेल रहे हैं.

बता दें कि साउथ अफ्रीका में ICC अंडर- 19 महिला टी20 विश्व कप खेला जा रहा है. टीम इंडिया अभी तक अपने दो मैच खेल चुकी है. दूसरे मैच में भारत ने यूएई को 122 रनों के अंतराल से हराया. जबकि पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेला था. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. दोनों ही मैच में शेफाली और श्वेता की साझेदारी ने विरोधी गेंदबाजों की टेंशन बढ़ाई. शेफाली और श्वेता ने अफ्रीका के खिलाफ खेले मैच में पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की थी. जबकि दूसरे मैच में यूएई के खिलाफ 111 रनों की साझेदारी की.
(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Women's U19 T20 World Cup 2023 : शेफाली-श्वेता की जोड़ी ने किया गेंदबाजों की नाक में दम, टीम के लिए बने रन मशीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.