ETV Bharat / sports

छत्तीसगढ़ के यश ने क्रिकेट में रचा इतिहास, लगातार 2 मैचों में जड़ा दो तिहरा शतक

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 2:54 PM IST

यश कुमार वर्धा ने क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाया है. यश ने 355 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा है.

Yash Kumar Wardha  Chhattisgarh News  Cricket News  Sports News  history in cricket  Yash created history in cricket  छत्तीसगढ़ का यश  Narayanpur  क्रिकेट में इतिहास  नारायणपुर  खेल समाचार
Yash Kumar Wardha

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ का क्रिकेट का एक उभरता सितारा यश कुमार वर्धा ने रिकॉर्ड बनाया है. यश ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की डिस्टिक लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता में एक मैच में 314 रन नाबाद का रिकॉर्ड बनाया था. तीन दिन बाद अगले मैच में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 355 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते इतिहास रचा है.

यश ने अपनी पारी में चारों दिशाओं में शॉर्ट खेलें. इस पारी में 62 चौके लगाएं और रनिंग बिटवीन द विकेट क्रिकेट को बहुत उच्च स्तर में रखते हुए बहुत से सिंगल और डबल ट्रिपल रन लेकर अपनी पारी को सजाया और संवारा है.

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी: IPL मेगा नीलामी से पहले छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे युवा

यश को छत्तीसगढ़ और देश के लिए खेलने वाला एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव सिद्धार्थ पाठक ने भी यश को बधाई दी है. साथ ही छत्तीसगढ़ के सीनियर प्लेयर और अंडर-16 u14u/16u/19 के सिलेक्टर्स सभी ने यस से बात कर उसे बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी के COVID पॉजिटिव होने के बाद कोरिया के खिलाफ मैच रद्द

नारायणपुर के सभी खेल प्रेमी यश के अंदर भारतीय क्रिकेट का एक बेहतरीन भविष्य तलाश रहे हैं. यश वर्धा का बखूबी साथ निभाते हुए गौरव ने 109 रनों की पारी खेली 1 दिन का खेल खत्म होते ही टीम के स्कोर रिकॉर्ड 582/2 विकेट के नुकसान पर 90 ओवर की समाप्ति पर था. दूसरा दिन का खेल बस्तर की बैटिंग के साथ चालू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.