ETV Bharat / sports

WPL 2023 : आज के मुकाबले में आमने-सामने होंगी ये टीमें, जानिए

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:23 AM IST

WPL 2023 Today Match : महिला प्रीमियर लीग का 20वां मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला हैं. इस टूर्नामेंट का आज 20वां मैच में यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिट्ल्स के बीच खेला जाएगा.

Alyssa Healy  Meg Lanning
एलिसा हीली और मेग लेनिंग

नई दिल्ली : विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में तीन टीमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स एंट्री करने में कामयाब हो गई हैं. इस लीग में मंगलवार 21 मार्च को होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का 20वां मैच आज यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 7.30 बजे खेला जाएगा. 20 मार्च को दिल्ली कैपिट्ल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से मात दे दी थी. आज के इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स अपना कब्जा जमाने की पूरी कोशिश के साथ मैदान में उतरेगी. इसके साथ ही यूपी वॉरियर्स ने इससे पहले गुजरात जाइंट्स तीन विकेट से हराया था.

WPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अबतक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में जीत हासिल की है. इस लीग में मुंबई इंडियंस ने 7 मैच खेले हैं, उनमें से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा यूपी वॉरियर्स ने अबतक खेले गए 7 मैचों में से 4 मुकबले जीते हैं. इसी के साथ ये तीनों टीमों प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 7 मैचों में से केवल 2 ही मैच जीते हैं. इसके अलावा गुजरात जाइंट्स भी 8 मैचों में से केवल 2 मुकाबले ही जीत सकी. इसके चलते इन दोनों टीमों का सफर स्टेज लीग के मैचों के साथ खत्म हो गया है.

प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स, दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस और तीसरे पायदान पर यूपी वॉरियर्स टीम मौजूद हैं. यूपी वॉरियर्स 20 मार्च को खेले गए मुकाबले में गुजरात जाइंट्स को मात देकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. यूपी वॉरियर्स का अबतक खेले गए मैचों में 0.063 का रनरेट रहा है. वहीं, नेट रनरेट की बात करें तो मुंबई इंडियंस का 1.725 और दिल्ली कैपिटल्स का 1.978 का है.

पढ़ें- MI Vs DC : दिल्ली बनाम मुंबई के मैच में रॉड्रिग्स के कैच-डांस ने लूट ली महफिल, देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.