ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : लगातार बदल रहा है पिच का मिजाज, तीसरे दिन कैसी होगी ओवल की पिच

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 1:37 PM IST

ओवल में मैच जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे पिच भी अलग तरीके की दिख रही है. आज के पहले सत्र में पिच के मिजाज पर भारत की पारी निर्भर करेगी. पिच में हो रहे बदलाव को तेज गेंदबाज सिराज ने महसूस किया...

Fast Bowler Siraj Oval Pitch Condition and Swing
द ओवल पिच और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज

लंदन : द ओवल में मैच जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे पिच का मिजाज बदलता जा रहा है. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी इस बात को महूसस किया है और कहा है कि पहेल दिन पिच पर तेज उछाल था और दूसरे दिन गति तेज हो गई. हो सकता है तीसरे दिन पिच का मिजाज कुछ और हो जाए.

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे दिन के अंत में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कल तेज उछाल था, आज गति तेज हो गई."

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद अपने प्रतिक्रिया दी. वह भारत की पारी में सबसे सफल गेंदबाज थे। सिराज ने माना कि विरोधी टीम ने दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी की. भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि हमने भी अच्छी गेंदबाजी की (ऑस्ट्रेलियाई की तुलना में), अन्यथा वे 500-550 का स्कोर बना सकते थे.

तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी को भी 'असाधारण' बताया. सिराज ने खुलासा किया कि हेड को शॉर्ट गेंदबाजी करने की योजना थी, जिन्होंने शतक (163) बनाया था. लेकिन यह पहले दिन काम नहीं कर पाया. मौके बनाए गए, चार या पांच बार (मिस-हिट), गेंद मेरी गेंदबाजी के गैप में गिरी.

World Test Championship Final Scott Boland
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बोलैंड

द ओवल में अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सही क्षेत्रों में गेंद डाली, 5.5 से 7-मीटर लंबाई की गेंदबाजी की, स्टंप पर अटैक किया. अपनी बल्लेबाजी के बारे में स्मिथ ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने ट्रिगर मूवमेंट को बदल दिया है. यह कुछ ऐसा है जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनके लिए पहले काम कर चुका है.

इसे भी देखें..

WTC Final 2023 : दो अच्छी साझेदारियों से ही बचेगी भारत की हार, तीसरे दिन का पहला सेशन बेहद खास

WTC Final 2023 : स्टीव स्मिथ ने जड़ा टेस्ट करियर का अपना 31वां शतक, बनाए कई शानदार रिकॉर्ड

दूसरे दिन के स्टंप के समय भारत का स्कोर 151/5 था, जिसमें रहाणे (29) और भरत (3) का योगदान है. भारत अभी भी 318 रनों से पीछे है और फॉलोआन बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

--आईएएनएस

Last Updated : Jun 9, 2023, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.