ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ने इन दो टीमों के लेकर खोला बड़ा राज, शाकिब के बारे में भी बोली अहम बात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 8:07 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2023 का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे खेला जाने वाला है. उससे पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों के बारे में भी बड़ा बयान दिया है.

Virat Kohli
विराट कोहली

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप में अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीम द्वारा किए गए बड़े उलटफेर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस विश्व कप में कोई भी टीम कम नहीं है और किसी भी टीम को कमजोर नहीं कहा जा सकता है. विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने वाली हर टीम मजबूत और बड़ी है. आपको हर टीम पर ध्यान देना होगा.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में कई टीमें बड़े-बड़े उटलफेर कर रही हैं. इन टीमों में अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीमें भी शामिल हैं. अफगानिस्तान ने रविवार को दिल्ली के अरुन जेटली स्टेडियम पर गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था. नीदरलैंड ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया.

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना चौथा मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेलने वाली है. इस मैच से पहले विराट को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के बारे में भी बात की है. उन्होंने कहा कि, शाकिब अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वो एक स्ट्रीट-स्मार्ट क्रिकेटर हैं और उनके खिलाफ रन बनाना महत्वपूर्ण होगा.

विराट ने आगे कहा कि, पिछले कुछ सालों में मैंने शाकिब खिलाफ बहुत खेला है. उनके पास गेंद पर बेहतरी नियंत्रण है. वो बहुत अनुभवी गेंदबाज है और नई गेंद से बहुत अच्छी गेंदबाजी करता है. ऐसे में आपको उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. आप उनके खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन कर बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं.

शाकिब ने भी विराट कोहली की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि विराट एक विशेष बल्लेबाज हैं. शायद इस समय के वो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं कि उन्हें पांच बार आउट कर चुका हूं. मुझे उनका विकेट लेने से मुझे बहुत खुशी होगी'.

ये खबर भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 NZ vs AFG: मैदान पर सुस्त नजर आए अफगानी खिलाड़ी, आसान कैच टपकाकर कीवियों को दिए कई जीवनदान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.