ETV Bharat / sports

विश्व कप फाइनल में मिली करारी हार पर क्या बोले भारतीय कप्तान, जानिए किसे ठहराया दोषी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 7:47 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 7:52 AM IST

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद बड़ी बात कही है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचा लेकिन उनकी टीम फाइनल में जीत हासिल नहीं कर पाई.

ROHIT SHARMA
रोहित शर्मा

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की टीम को पैट कमिंस की टीम से वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार मिली. इस हार के बाद रोहित ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच में उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया वो अच्छा नहीं खेले. खासकर बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर उनकी टीम पूरी तरह से फ्लोफ सबित हुए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले एक मुश्किल पिच पर भारत को 240 रन से भी कम स्कोर पर आउट कर दिया और फिर 43 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड छठा वनडे विश्व कप टाइटल मिला.

इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि,'परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा और हम जानते हैं कि हम इस दिन अच्छे नहीं थे. लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. ईमानदारी से कहूं तो 20-30 रन अधिक बनते तो अच्छे होता. हमने ठीक से बल्लेबाजी नहीं की इस लिए हमें हार का सामना करना पड़ा'.

रोहित ने आगे कहा कि, ' मुझे लगा कि जब केएल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय हम 270-280 का स्कोर देख रहे थे लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे. इस जीत का श्रेय ट्रैविस हेड और मार्नस को जाता है. उन्होंने बड़ी साझेदारी कर हमें मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया. विकेट लाइट्स में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई थी लेकिन मैं हार के बाद इसे बहाना बनाना नहीं चाहता हूं'.

टीम इंडिया को शुरुआती झटकों के बाद कोहली और राहुल ने मिलकर संभाला लेकिन वो टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में नाकाम रहे. इस मैच में ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुस्चग ने मिलकर 192 रनों की बड़ी साझेदारी कर तीन विकट खोने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को आसानी से जीत दिला दी.

ये खबर भी पढ़ें : विश्व कप 2023! विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, जनिए कौन से बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
Last Updated : Nov 20, 2023, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.