ETV Bharat / sports

विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के आगे सब फीके, शुरुआत में ही आक्रमण कर विरोधियों को कर देते हैं पीछे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 10:30 PM IST

ROHIT SHARMA
रोहित शर्मा

आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक नया ही रूप देखने को मिला है. वो इस विश्व कप में एक आक्रामक लीडर के तौर पर खेलते हुए नजर आए हैं. उन्होंने बल्ले से विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. इस पर मीनाक्षी राव ने आपके लिए रिपोट पेश की है.

हैदराबाद: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में एक योध्दा की तरह लड़े हैं. रोहित ने आगे आकर अपनी टीम का नेतृत्व किया है. वो एक ऐसे लीडर रहे हैं जिन्हें अभी तक कोई भी मात नहीं दे पाया है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बाकी टीमों को शुरू में ही बैकफुट पर धकेल दिया, जिसका फायदा पूरे मैच में उनकी टीम को मिला. अब उनकी टीम फाइनल में है, जहां 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ वो दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी.

ये रोहित शर्मा पहले जैसे नहीं हैं. उनका नया रूप है जो सामने उभरकर आ रहा है. उन्होंने आईपीएल में अपने तरकस में कई तीरे जोड़े और उन्हीं आक्रमक और नए शॉट्स का प्रदर्शन हिटमैन विश्व कप में करते दिखे हैं. रोहित आज वो कप्तान हैं जो क्रीज पर जाने के बाद विरोधियों पर तेज-तर्रार हमला करना जारी रखते हैं ना कि अपनी लंबी पारी और खुद के बड़े रिकॉर्ड्स की ओर देखते हैं. अब वो मोटेरा में भी धमाकेदार पारी खेलना चाहेंगे.

रोहित शर्मा निडरता और साहस के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. वो जोखिम लेने से नहीं डरते हैं और ना ही सोचते हैं कि उसका परिणाम किया होगा. वो बस विरोधियों पर हमलावर होते हुए नजर आते हैं. वो अपनी पावर हिटिंग से ऐसा माहौल बना जाते हैं कि नंबर 3 से लेकर 5 तक सभी बल्लेबाज खुल कर खेल पाएं. रोहित की बनाई गई स्टोरीलाइनल पर फिर बाकी बल्लेबाज चलते हैं और बड़ी-बड़ी हिट लगाते हुए नजर आते हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

इस टूर्नामेंट में कम से कम तीन मौकों पर रोहित शर्मा 1-10 ओवर तक पावरप्ले के दौरान बोर्ड पर 90 या उससे अधिक रन लगा चुके हैं. ऐसा करने वाले वो इस टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी है. वो जब खेलते हैं तो युवा शुभमन गिल दूसरे छोर से बस स्ट्राइक रोटेट करते हुए नजर आते हैं. रोहित पहले 10 ओवरों में किसी भी खिलाड़ी की तुलना में अधिक चौके और अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी है.

रोहित की इस धमाकेदार हिटिंग से गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ पीछे खींच लेत हैं और उन्हें शॉर्ट बॉल पर आउट करना चाहते हैं. रोहित इसका फायदा दोगुनी रफ्तार से उठाते हैं और फुल शॉट के जरिए छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में रोहित ने धैर्य और वीरता के साथ बल्लेबाजी की और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा. उन्होंने सेमीफाइनल में 29 गेंदों में 47 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने के लिए बड़े दिल की आवश्यकता होती है. ऐसे में रोहित सबसे आगे दिखते हैं वो टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा जाते हैं और खुद अपने निजी रिकॉर्ड्स के बारे में ना सोचते हुए तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो जाते हैं. उन्होंने 2019 विश्व कप में पांच शतक बनाए थे. उन्होंने इस संस्करण में अपने 500 रन केवल 406 गेंदों में बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.15 रहा है.

रोहित विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में 711 रन विराट कोहली ने बनाए हैं. वो विश्व कप 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली के अलावा क्विंटन डी कॉक, रचिन रवींद्रन और डेरिल मिशेल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वालसे बल्लेबाजों की टॉप 5 लिस्ट में मौजूद हैं. इन सब के बाद लिस्ट में पांचवे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा बने हुए हैं.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अब तक 10 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 550 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.15 का रहा है. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 84 गेंदों में शतक लगाया था. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शून्य, श्रीलंका के खिलाफ 4, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में 46 और दूसरे मैच में 47 रन बनाने में सफल रहे. लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 87 रन बनाए. वो 101 गेंदों में 100 की सबसे कम स्ट्राइक रेट के साथ बनाए गए थे. बांग्लादेश के खिलाफ 40 में 48 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 63 गेंदों में 86 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित का एक कप्तान और लीडर के तौर पर कोई जबाव नहीं है. वो टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं और परिणाम की परवाह नहीं करते हैं. वो विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले शक्तिशाली क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ चुके हैं. उन्होंने एबी डिविलियर्स का भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो कुलदीप समेत टीम के अन्य गेंदबाजों को पूरा समर्थन देते हैं.

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ खुले तौर पर रोहित शर्मा के इस विस्फोटक अवतार की तारीफ करते हैं. उनका कहना है कि,'यह उनका विचार है, वह पहल कर रहे हैं. विश्व कप में कोई निर्धारित रणनीति नहीं है. हम अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं और अगर सतह अच्छी है, और अगर उन्हें लगता है कि वो रन बनाते हैं तो वो ऐसा कर रहे हैं'.

ये खबर भी पढ़ें : विश्व कप 2023! किसे मिलेगा 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड', जानिए कौन से भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं दावेदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.