ETV Bharat / sports

World Cup 2023 8th Match PAK vs SL: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, मोहम्मद रिजवान ने बनाए नाबाद 131 रन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 10:56 PM IST

PAK vs SL 8th Match LIVE
PAK vs SL 8th Match LIVE

22:31 October 10

PAK vs SL Live Updates : मोहम्मद रिजवान बने प्लेयर ऑफ द मैच

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान प्लेयर ऑफ द मैच बने. रिजवान ने 121 गेंद में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली.

22:22 October 10

PAK vs SL Live Updates : पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता मैच

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. श्रीलंका द्वारा दिए गए 345 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस तरह पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 131 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. अब्दुल्ला शफीक ने भी मेडन शतक जड़ते हुए 113 रनों की पारी खेली. श्रीलंकाई गेंदबाज 344 रन के स्कोर का भी बचाव नहीं कर पाए और श्रीलंका वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा मैच हार गया.

22:06 October 10

PAK vs SL Live Updates : 45वें ओवर में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा

श्रीलंका के स्पिनर महीश थीक्षाना ने 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर सऊद शकील को 31 रन के निजी स्कोर पर डुनिथ वेल्लालागे के हाथों कैच आउट कराया. 45 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (314/4)

21:58 October 10

PAK vs SL Live Updates : मोहम्मद रिजवान ने जड़ा शानदार शतक

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 97 गेंद का सामना करते हुए अपना तीसरा वनडे शतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 7 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.

21:07 October 10

PAK vs SL Live Updates : 34वें ओवर में पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, शफीक आउट

श्रीलंका के तेज गेंदबाज महीश थीक्षाना ने 34वें ओवर की पहली गेंद पर अब्द्ला शफीक को हेमंथा को हाथों पॉइंट पर कैच आउट कराया. हेमंथा ने अपने दाएं ओर हवा में छलांग लगाते हुए एक हैरतअंगैज कैच पकड़कर शफीक की शानदार पारी का अंत किया. शफीक ने 103 गेंद में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (223/3)

20:52 October 10

PAK vs SL Live Updates : अब्दुल्ला शफीक ने जड़ा शानदार शतक

पाकिस्तान के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 97 गेंद का सामना करते हुए अपना मेडन वनडे और विश्व कप शतक पूरा किया. इस शतकीय पारी में वो अब तक 8 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

20:47 October 10

PAK vs SL Live Updates : 30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (182/2)

रिजवान और शफीक की जोड़ी ने शानदार साझेदारी कर पाकिस्तान को मैच में वापिस ला दिया है. दोनों बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. 30 ओवर की समाप्ति तक अब्दुल्ला शफीक (96) और मोहम्मद रिजवान (55) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. पाकिस्तान को अब मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 163 रन चाहिए.

20:45 October 10

PAK vs SL Live Updates : मोहम्मद रिजवान ने जड़ा शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक किया पूरा. पिछले 5 वनडे में यह उनका चौथा अर्धशतक है. अपनी इस पारी में वो अब तक 5 चौके जड़ चुके हैं.

20:04 October 10

PAK vs SL Live Updates : 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (110/2)

345 रनों के बड़े स्कोर का पीछा कर रही पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर 7.2 ओवर में (37/2) हो गया था. लेकिन, उसके बाद से अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी को संभाला है. 20 ओवर की समाप्ति तक अब्दुल्ला शफीक (51) और मोहम्मद रिजवान (28) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 30 ओवर में 235 रन चाहिए.

20:02 October 10

PAK vs SL Live Updates : अब्दुल्ला शफीक ने जड़ा शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 58 गेंद का सामना करते हुए वनडे क्रिकेट में अपनी दूसरी फिफ्टी की पूरी. इस पारी में वो अब तक 4 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.

19:18 October 10

PAK vs SL Live Updates : 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (48/2)

श्रीलंका द्वारा दिए गए 345 रन के स्कोर का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 10 ओवर की समाप्ति तक उसने इमाम-उल-हक (12) और बाबर आजम (10) के विकेट जल्दी गंवा दिए हैं. अब्दुल्ला शफीक (22) और मोहम्मद रिजवान (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. पाकिस्तान को अब जीत के लिए 40 ओवर में 297 रनों की दरकार है.

19:01 October 10

PAK vs SL Live Updates : 8वें ओवर में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 10 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (37/2)

18:47 October 10

PAK vs SL Live Updates : चौथे ओवर में पाकिस्तान को लगा पहला झटका

श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम-उल-हक को 12 रन के निजी स्कोर पर कुसल परेरा के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (20/1)

18:29 October 10

PAK vs SL Live Updates : पाकिस्तान की पारी हुई शुरू

पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज महीश थीक्षाना ने फेंका. 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर (6/0)

18:03 October 10

PAK vs SL Live Updates : 50 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (344/9)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए हैं. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस (122 रन) और सदीरा समरविक्रमा (108 रन) ने शानदार शतक जमाए. इन दोनों की शतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. हारिस रऊस ने भी 2 विकेट झटके.

17:40 October 10

PAK vs SL Live Updates : 47वें ओवर में श्रीलंका को लगा छठा झटका

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को 12 रन के निजी स्कोर पर बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया. 47 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (331/6)

17:35 October 10

PAK vs SL Live Updates : सदीरा समरविक्रमा ने जड़ा शानदार शतक

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने 82 गेंद में शतक जड़ा. यह समरविक्रमा का वनडे में मेडन शतक है. वह अपनी इस पारी मे अब तक 10 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.

17:15 October 10

PAK vs SL Live Updates : 42वें ओवर में श्रीलंका को लगा 5वां झटका

पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 42वें ओवर की पहली गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को 25 रन के निजी स्कोर पर शाहीन आफरीदी के हाथों कैच आउट कराया. 42 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (296/5)

16:20 October 10

PAK vs SL Live Updates : 29वें ओवर में श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, कुसल मेंडिस आउट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने शानदार शतक बनाकर खेल रहे श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस को 122 रन के निजी स्कोर पर इमाम-उल-हक के हाथों कैच आउट कराया. मेंडिस ने 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

15:37 October 10

PAK vs SL Live Updates : 20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (127/2)

श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति तक अच्छा खेल दिखाया है. टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन हैं. कुसल मेंडिस (58) और सदीरा समरविक्रमा (12) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:24 October 10

PAK vs SL Live Updates : 18वें ओवर में श्रीलंका को लगा दूसका झटका, पथुम निसांका हुए आउट

पाकिस्तान के स्टार स्पिनर शादाब खान ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पथुम निसांका को 51 रन के निजी स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (112/2)

15:23 October 10

PAK vs SL Live Updates : कुसल मेंडिस ने जड़ा शानदार अर्धशतक

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 40 गेंद का सामना करते हुए शानदार अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 7 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं.

15:22 October 10

PAK vs SL Live Updates : पथुम निसांका ने बनाई फिफ्टी

श्रीलंका के दांए हाथ के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 58 गेंद में बनाई फिफ्टी. अपनी इस पारी में वो अब तक 7 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.

14:52 October 10

PAK vs SL Live Updates : 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (58/1)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की है. पहले पावरप्ले तक श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं. पथुम निसांका (29) और कुसल मेंडिस (23) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

14:31 October 10

श्रीलंका ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 34 रन

श्रीलंका की टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. श्रीलंका को पहला झटका कुसल परेरा के रूप में लगा वो शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इस समय श्रीलंका के लिए पथुम निसांका 10 और कुसल मेंडिस 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:00 October 10

श्रीलंका की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 4 रन

श्रीलंका का पारी शुरू हो चकुी हैं. श्रीलंका का लिए कुसल परेरा और पथुम निसांका पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं. तो वहीं, पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी पहला ओवर डाल रहे हैं. श्रीलंका ने पहले ओवर में 4 रन बना लिए हैं.

13:48 October 10

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

13:47 October 10

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका

13:30 October 10

श्रीलंका ने जीता टॉस

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फेसला लिया है. इसके साथ ही बाबर आजम की टीम हैदराबाद में पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएंगी.

13:22 October 10

श्रीलंका की टीम स्टेडियम में पहुंच चुकी है

श्रीलंका के खिलाड़ी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ दो-दो हाथ करने के लिए पहुंच चुके हैं.

13:19 October 10

कुछ ही समय में होगा टॉस

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका कुछ ही समय में टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.

12:47 October 10

World Cup 2023 Pakistan vs Sri Lanka 8th Match Live Updates

हैदराबाद : पाकिस्तान और श्रीलंका के बाच विश्व कप 2023 का 8वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच का टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा जबिक मैच की शुरुआत 2 बजे से होगी. इस मैच में पाकिस्तान की टीम जीत के साथ उतर रही है तो वहीं, श्रीलंका की टीम हार के बाद मैदान पर उतरेगी. पाकिस्तान ने अपने विश्व कप 2023 के पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था और श्रीलंका की टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली थी.

इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका मैदान पर टॉस के लिए आएंगे. इस मैच में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बल्ले से तो वहीं, शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ गेंद से कमाल करते हुए नजर आएंगे. श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका के अलावा कुशल मेंडिस, और कुसल परेरा बल्ले से कमाल कर सकते हैं. तो वहीं गेंदबाजी में महेश तीक्षना और दिलशान मदुशंका से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Last Updated : Oct 10, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.