ETV Bharat / sports

मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों के आगे श्रीलंका का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त, 3 रन पर गंवाए 4 विकेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 7:27 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2023 के 33वें मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने दो ओवर में ही श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. सिराज के अलावा बुमराह भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं.

Mohammad Siraj
मोहम्मद सिराज

मुंबई : इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से गदर मचा दिया है. सिराज के मियां मैजिक के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं. आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 357 बनाए हैं. श्रीलंका की टीम भारत से मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बुरी तरह लड़खड़ा गई है.

पहली ही गेंद पर गिरा पहला विकेट
श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत पथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ने की थी. श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पथुम निसांका को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज श्रीलंका की पारी की दूसरा ओवर लेकर आए और उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया.

मोहम्मद सिराज ने किए 3 शिकार
मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर भारत को दूसरी सफलता दिला दी. उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी. सिराज ने इसी ओवर की पांचवी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को भी शून्य के स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कर दिया. इसके बाद सिराज श्रीलंकाई पारी का चौथा ओवर लेकर आए. उन्होंने इस ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान कुसल मेंडिस को 1 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

मोहम्मद सिराज ने इस मैच में केवल 7 गेंदों में 3 विकेट हासिल कर लिए. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के दो बल्लेबाजों को शन्यू पर आउट किया तो वहीं, एक बल्लेबाज को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने 3 रन पर श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. जिसमें से 2 रन बमुराह द्वारा डाली गई वाइड गेंद की बदौलत बने थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : दिलशान मदुशंका ने झटके 5 विकेट, विराट, गिल और अय्यर को शतक बनाने से पहले ही मैदान से किया बाहर
Last Updated : Nov 2, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.