ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs NZ : श्रेयस अय्यर बने फील्डर ऑफ द मैच, ड्रोन कैमरे से की गई विजेता की घोषणा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 11:30 AM IST

shreyas iyer
श्रेयस अय्यर

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने फील्डर ऑफ द मैच का मेडल अपने नाम किया है. भारत के गेंदबाजी कोच टी दिलीप ने ड्रोन कैमरे के जरिए शानदार तरीके से उनके नाम की घोषणा की. आप भी देखिए यह मजेदार वीडियो.

धर्मशाला : रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से जीत दर्ज की. भारत ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट के किसी मैच में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत इस मैच में खेल के हर एक विभाग में न्यूजीलैंड पर इक्कीस साबित हुआ. मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों की चुस्ती लाजवाब थी, और कई शानदार कैच पकड़ने के साथ-साथ खिलाड़ियों ने खूब रन बचाए.

  • Last time we revealed our "Best fielder winner" on the giant screen 🤙🏻

    Our "Spidey sense" says this time we've taken it to new "heights" 🔝

    Presenting the much awaited Dressing room Medal ceremony from Dharamshala 🏔️ - By @28anand#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ

    — BCCI (@BCCI) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वर्ल्ड कप में भारत के हर एक मैच के बाद अब फैंस को बेसब्री से फील्डर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी का इंतजार रहता है. मैच की समाप्ति के बाद से चर्चाएं शुरू हो जाती है कि मैच के लिए फील्डर ऑफ द मैच का मेडल किस खिलाड़ी को मिलेगा. खैर, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के लिए गेंदबाजी कोच टी दिलीप ने शानदार तरीके से फील्डर ऑफ द मैच की घोषणा कर दी है.

श्रेयस अय्यर बने फिल्डर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए श्रेयस अय्यर ने फील्डर ऑफ द मैच का मेडल जीता है. श्रेयस ने सिराज की गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का हैरतअंगैज कैच पकड़कर न्यूजीलैंड को शुरुआती झटका दिया था. इसके अलावा अय्यर ने शानदार फील्डिंग करते हुए कई बाउंड्री बचाई थी. मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में भारत के गेंदबाजी कोच ने अय्यर के अलावा मोहम्मद सिराज और विराट कोहली की फील्डिंग की भी तारीफ की. दिलीप ने फील्डर ऑफ द मैच जानने के लिए सभी खिलाड़ियों से मैदान पर चलने का आग्रह किया.

  • The happiness and smiles of every players in the team India. They celebrates every players' success and contributions.

    - Huge credit goes to Captain Rohit Sharma and Rahul Dravid for this beautiful atmosphere in the team...!!! pic.twitter.com/jTzAKjEh0k

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ड्रोन कैमरे से हुआ विजेता का ऐलान
फील्डर ऑफ द मैच का नाम रिवील करने के लिए गेंदबाजी कोच ने इस बार ड्रोन कैमरे का सहारा लिया. सभी खिलाड़ियों के बीच मैदान पर ड्रोन को उतारा गया, जिसमें श्रेयस अय्यर का एक छोटा बैनर और मेडल टंगा हुआ था. इसे देखकर सभी खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था. सभी ने एकसाथ जश्न मनाया. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में फील्डर ऑफ द मैच का ऐलान स्टेडियम में लगी बिग स्क्रीन पर किया गया था.

  • In last match against Bangladesh medal winner for best fielder
    announced on big screen.

    In this match against New Zealand medal came and winner announced on drone camara in stadium.

    - This is just beautiful to see...!!! pic.twitter.com/pjys72e7V6

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.