ETV Bharat / sports

कल का दिन बड़ा होगा! रोहित ने बताई बड़ी बात, जानिए जीतने पर टीम किसे समर्पित करेंगे विश्व कप 2023 का ताज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 10:39 PM IST

Rohit sharma
रोहित शर्मा

इंडियन क्रिकेट टीम के आक्रमक कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी टीम ये विश्व कप किसे समर्पित करना चाहती है. इस पर मीनाक्षी राव ने अपनी रिपोर्ट पेश की है.

अहमदाबाद: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कल के बड़े फाइनल के लिए शांत रहेंगे और अपने लक्ष्य पर फोकस करेंगे. अगर 2011 विश्व कप लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर को समर्पित था, तो रोहित ने इस विश्व कप को अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को समर्पित करने की योजना बनाई है. रोहित ने रविवार (19 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले प्री मैच कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्हें मीडिया के कई अहम सवालों का जबाव दिया.

कप्तान ने कहा, 'विश्व कप जीतना अच्छा होगा. हम जानते हैं कि भावनात्मक रूप से ये सभी के लिए एक बड़ी चीज है. इस बड़े मौके के लिए हमने कड़ी मेहनत और अब जो सपना देखा है उसके लिए कल का दिन हमारे सामने होगा'.

रोहित शर्मा ने कहा कि, 'इस सब में राहुल भाई की भूमिका अहम है. आप जानते हैं कि वह अपने दिनों में किस तरह के खिलाड़ी थे. उनके लिए मुझे और दूसरों को उस तरह से खेलने की अनुमति देना बड़ी बात है. हम आक्रमक खेलना और खुलकर खेलना चाहेते हैं. अब हमें उनके लिए कप जीतने चाहते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है बहुत बड़ी बात है'.

रोहित शर्मा ने कहा, 'प्लेइंग 11 का हिस्सा न होना मुश्किल है, ये बहुत मुश्किल है लेकिन शमी के लिए शुरुआत में बाहर रहना और फिर आकर वह अच्छा करना जो उन्होंने किया है. वो आसान नहीं था. वो जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं,वह बहुत बड़ी बात है. शमी के लिए विश्व कप के पहले कुछ मैचों के लिए बाहर बैठना बहुत मुश्किल था, लेकिन टीम प्रबंधन ने उनके जज्बे को बरकरार रखने के लिए उनसे लंबी बातचीत की और अब वो काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं'.

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ये मेरी लाइफ का बड़ा क्षण है और मैं टीम के 10 अन्य खिलाड़ियों के साथ बस काम करने पर ही फोकस करूंगा. मैं बचपन से ही 50 ओवर का विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं. मैं बस टीम मुझसे क्या चाहती है उस पर ध्यान दूंगा. मैं फाइनल मैच में बाकी चीजों से अलग रहना चाहता हूं. मैं हर खिलाड़ी के साथ 24 घंटे नहीं रहता हूं ऐसे में मैं नहीं बात सकता कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं’.

रोहित ने कहा कि, 'हम विपक्ष और उनके फॉर्म के बारे में चिंता नहीं करना चाहते हैं. हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि हम एक टीम के रूप में क्या करना चाहते हैं. इस दिन के लिए हमने जो भी तैयारी की थी, दो साल पहले, जब हमने शुरुआत की थी जब मैं कप्तान बना था, हमने इस दिन के लिए तैयारी की और अब उसे मैदान पर अमल करने का समय है'.

रोहित ने टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि,'हम अच्छा प्रदर्शन करें या नहीं, यह दूसरी बात है, लेकिन सभी लड़के वो रोल निभा रहे हैं जो उनको दिया गया है तो काम आसान हो जाता है. सबको अपनी भूमिका साफ तौर पर पता है. कौन से लड़के आकर बल्लेबाजी करेंगे, कौन से लड़के गेंदबाजी करेंगे, और कौन से लड़के स्लिप में खड़े होंगे. हमने यह सब योजना बनाई थी. अब तक सब कुछ अच्छा रहा है उम्मीद है, कल भी वैसा ही होगा'.

उन्होंने आगे अनपे रोल के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मेरे लिए सबसे अच्छी बात है कि मैं पारी की शुरुआत करता हूं. जो मुझे खुद को अपने अंदाज में आजादी के साथ बल्लेबाजी करने का मौका प्रदान करती है. इंग्लैंड के खिलाफ आपने देखा होगा कि मेरा रोल हालातों के हिसाब से ढल गया था'.

रोहित ने कहा कि,'मेरे लिए 2011 की टीम में ना होना भावनात्वक था. मैं उस समय में जाना नहीं चाहता हूं क्योंकि उससे दुख होता है. मैं बस ये चाहता हूं कि अब मैं कप्तान के रूप में टीम को फाइनल में लाया हूं. मैंने ऐसा सोचा नहीं था लेकिन ये हो गया है'.

कप्तान रोहित ने अंत में कहा कि, 'मैं कल के महत्व को जानता हूं. इसलिए, मैं बस इस मैच को अच्छा, तनावमुक्त और शांत रखना चाहता हूं. और 2011 में क्या हुआ या कल क्या हो सकता है, इसके बारे में सोचकर बहुत भावुक नहीं होना चाहता. मैं बस वही माहौल बनाना चाहता हूं जो मैंने शुरूआत से बनाया था. जब हमने इस विश्व कप की शुरुआत की थी मैं बस इसे बैसा ही बनाए रखना चाहता हूं'.

ये खबर भी पढ़ें : भारत के तूफानी बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के बैटर क्या टक्कर दे पाएंगे, देखिए ये हैरतअंगेज आंकड़े
Last Updated :Nov 18, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.