ETV Bharat / sports

World Cup 2023: ईशान किशन की एक गलती से कैसे टूटा इस दिग्गज तेज गेंदबाज का बेहतरीन रिकॉर्ड, जानिए कौन बना नंबर 1

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 3:57 PM IST

Ishan Kishan
ईशान किशन

रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शानदार मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन का 1 विकेट अपने नाम कर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का एक शानदार रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

हैदराबाद : आईसीसी विश्व कप 2023 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. अब तक विश्व कप 2023 के पांच मैच खेल जा चुके हैं और पांचवा मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बीते रविवार को खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 6 विकेट से करारी हार मिली थी. इस मैच में विश्व कप इतिहास के कई हैरतअंगेज रिकॉर्ड्स बने. उनमें से एक वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है, जो भारत से हार के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने नाम किया. उन्होंने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

वनडे विश्व कप में झटके सबसे तेज 50 विकेट
इस मैच में मिचेल स्टार्क गेंद से कोई खास कमाल तो नहीं दिखा पाए लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहला विकेट दिलाया. स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में भारत के सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन को स्पिल में शून्य के स्कोर पर ग्रीन के हाथों कैच आउट करवाया. ईशान के आउट होते ही मिचले स्टार्क वनडे विश्व कप इतिहास के सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. मिचेल स्टार्क ने वनडे विश्व कप के 19 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

स्टार्क ने मैकग्रा और मलिंगा को छोड़ा पीछे
मिचेल स्टार्क ने वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने के साथ श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ दिआ है. मिचेल स्टार्क से पहले वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लथिस मलिंगा के नाम था. मलिंगा ने कुल 26 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे. तो वहीं, वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा थे. उन्होंने 30 मैचों में 50 विकेट अपने नाम किए थे.

स्टार्क को 50 विकेट वनडे विश्व कप में लेने के लिए 941 बॉल फेंकनी पड़ीं तो वहीं, मलिंगा ने 1187 गेंदों में 50 विकेट पूरे किए. मैक्ग्रा ने वनडे विश्व कप में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए 1540 बॉल डाली. मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे फॉर्मेट के 112 वनडे मैचों में 221 विकेट अपने नाम की हैं.

ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023 IND vs AUS: विराट कोहली फिर बने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक, मुश्किल परिस्थितियों में जड़ा बेहतरीन अर्धशतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.