ETV Bharat / sports

AUS vs NED: वॉर्नर बने वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ निकले आगे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 5:48 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईसीसी विश्व कप 2023 के 24वें मैच में शानदार शतकीय पारी खेल अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. अब वो आईसीसी वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

David Warner
डेविड वॉर्नर

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लबाजी करते हुए अब तक 48 ओवर में 355 रन 6 विकेट खोकर बना लिए हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ डाला. ये उनके वनडे करियर का 22वां शतक है जबकि वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा शतक है. इससे पहले वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

  • A sixth World Cup century for David Warner! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वॉर्नर बने विश्व कप इतिहास के सबसे सफल दूसरे बल्लेबाज
इस मैच में डेविड वॉर्नर ने शतक लगाने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वॉर्नर 104 रनों की पारी के साथ वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 6 विश्व कप शतकों की बराबरी कर ली है. वॉर्नर अब केवल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पीछे हैं. डेविड वॉर्नर 23 पारियों में 66.15 की औसत के साथ 6 शतक लगा चुके हैं.

विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 3 बल्लबाजे

नाम पारी शतक
रोहित शर्मा 22 7
डेविड वॉर्नर23 6
सचिन तेंदुलकर446

इस मैच में डेविड वॉर्नर पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने पहले मिशेल मार्श और फिर डेविड वॉर्नर व मार्नस लाबुशेन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इस मैच में वॉर्नर ने 93 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों के साथ 104 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी के दौरान वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 111.83 का रहा. उन्हें पॉल वैन मीकेरेन ने आर्यन दत्त के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : World Cup 2023: भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ ने धर्मशाला में की जमकर मौज, खुली वादियों के बीच किया ट्रेक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.