ETV Bharat / sports

World Cup 2023 PAK vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, रहमत ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 10:05 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 10:33 PM IST

अफगानिस्तान की टीम ने एक और बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप 2023 के 22वें मैच में धूल चटा दी है. अफगानिस्तान ने रोमांचक मैच में अंतिम ओवरों में पाकिस्तान को 8 विकेट से हारा दिया. इस मैच में अफगानिस्तान की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए.

PAK vs AFG
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

चेन्नई: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप 2023 के 22वें मैच में 8 विकेट से धूल चटा दी है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 50 ओर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. अफगानिस्तान की टीम ने 283 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर 49.3 ओवर में 286 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. ये पाकिस्तान की विश्व कप 2023 के पांच मैचो में तीसरी हार है. उसे लगातार दो मैचों में पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर कमजोर माने जाने वाली टीम अफगानिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तान की पारी - 282/7
पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने पारी की शुरूआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 56 रन जोड़े. इमाम-उल-हक 12 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि अब्दुल्ला शफीक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए. उन्होंने 92 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. बाबर के अलावा इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने 40-40 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.

अफगानिस्तान की पारी - 284
पाकिस्तान से मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने शानदार शुरूआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 21.1 ओवर में 130 रन जोड़े. अफगानिस्तान को पहला झटका रहमानुल्लाह गुरबाज़ के रूप में लगा. गुरबाज 53 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद इब्राहिम जादरान के रूप में दूसरा झटका अफगानिस्तान के रूप में लगा. जादरान ने 113 गेंदों में 10 चौकों के साथ 85 रनों की पारी खेली.

अफगानिस्तान को रहमत शाह ने 84 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 48 रन बनाकर जीत दिला दी. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 1 और हसन अली ने 1 विकेट अपने नाम किया. अफगानिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन इंग्लैंड को भी धूल चटा चुकी है. अब पाकिस्तान को मात देने के बाद उसने पाक की टीम की सेमीफाइल में पहुंचने की राह भी मुश्किल कर दी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : Virat Kohli: क्या आपको याद है आज का दिन! नहीं, तो जानें विराट ने कैसे आखिरी 2 ओवर में छक्के जड़ छीनी थी पाकिस्तान के जबड़े से जीत
Last Updated : Oct 23, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.