ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान बजाएगी बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी, डालें मजबूत और कमजोर पक्ष पर एक नजर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 7:00 PM IST

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को खेलने वाली है. अफगानिस्तान एशिया की उन टीमों में से एक है जो कभी भी बड़ा उलटफेर करने का दम रखती है. टीम के स्पिनर्स विरोधी बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. तो वहीं, बल्लेबाज भी भारतीय पिचों पर जमकर रन बना सकते हैं.

Afghanistan Cricket Team
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

हैदराबाद : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपनी विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकती है. भारत की पिचों पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स किसी भी टीम के बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को हाल ही में मात दी है. अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले विश्व कप मैच से करने वाली है. विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले हम आपको अफगानिस्तान की कमजोरी और ताकत के साथ-साथ टीम के धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में भी बताने जा रहे हैं.

ताकत
अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी है. वो अपनी इस ताकत का भरपूर फायदा भारत की टर्निंग पिचों पर उठाना चाहेंगे. अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद स्पिन अटैक की अगुआई करते हुए नजर आएंगे. ये तीनों स्पिन गेंदबाज भारत की पिचों पर आईपीएल में अपनी लहराती गेंदों से धमाल मचा चुके हैं. राशिद अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व स्तर पर भी मनवा चुके हैं. राशिद के नाम 94 वनडे मैचों में 172 विकेट शामिल हैं. मुजीब-उर-रहमान भी 66 वनडे मैचों में 93 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. तो वहीं, नूर अहमद 3 वनडे मैचों में 2 विकेट चटका चुके हैं. इस टीम में मोहम्मद नबी भी एक ऑफ स्पिनर के रूप में शामिल हैं. नबी 147 वनडे में 154 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

कमजोरी
अफगानिस्तान की कमजोरी उनकी बल्लेबाजी है. इस टीम के बल्लेबाज अहम मौकों पर लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना विकेट आसानी से गंवा जाते हैं. अफगानिस्तान के बल्लेबाज मजबूत गेंदबाजी क्रम के आगे ज्यादा ठहर नहीं पाते हैं. टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान जैसे बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन बड़े मैचों पर दबाव में अक्सर ये घुटने टेक देते हैं. गुरबाज ने 26 वनडे मैचों में 5 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 958 रन बनाए हैं तो वहीं, जादरान 19 मैचों में 4 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 911 रन बना चुके हैं. इन दोनों के अलावा टीम की बल्लेबाज काफी कमजोर नजर आती है.

इन खिलाड़ियों के पास होगा मौका
अफगानिस्तान की ओर से इस विश्व कप में इब्राहिम जादरान और नूर अहमद के पास मौका होगा कि वो अपनी प्रतिभा को बड़े मंच पर दिखा सकें. नूर अहमद को अपना पहला वनडे विश्व कप खेलने का मौका मिल सकता है. राशिद और मुजीब उर रहमान के साथ अगर नूर को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया जाता है तो वो अपनी गेंदों से कमला का प्रदर्शन कर सकते हैं. नूर ने अफगानिस्तान के लिए अब तक केवल 4 मैच खेले हैं. उन्हें भारत में खेलने का मौका मिला तो वो विरोधी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

विश्व कप के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

ये खबर भी पढ़ें : ICC World Cup 2023: नीदरलैंड से होगी बड़े उलटफेर की उम्मीद, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और ताकत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.