ETV Bharat / sports

WPL 2023 : इन महंगी खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, बन सकते हैं रिकॉर्ड

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 11:04 AM IST

WPL Most Expensive Players : ऑक्शन में सबसे महंगी खरीदी गईं इन प्लेयर्स का परफॉर्मेंस काफी रोमांचक हो सकता है. फैंस देखना चाहेंगे कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन महिला प्रीमियर लीग में कैसा रहने वाला है. इसके लिए सभी प्रशंसक काफी एक्साइटेड हैं.

WPL 2023
महिला प्रीमियर लीग

नई दिल्ली : विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच होगा. WPL में पांच टीमों के बीच 22 टी-20 मैच खेले जाएंगे, जो कि मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे. इसका फाइनल 26 मार्च को होगा. ऑक्शन में सबसे महंगी खरीदी गई खिलाड़ियों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार परफॉर्म किया है. अब देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी WPL में कैसा प्रदर्शन करेंगी. इस टूर्नामेंट में इन खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं तो चलिए इनके रनों के आंकड़े देखते हैं.

WPL ऑक्शन में भारतीय महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना सबसे महंगे बजट 3.40 करोड़ रुपयों में खरीदा गया है. रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू फ्रेंचाइजी की कप्तान स्मृति मंधाना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अबतक कुल 6,200 रन बना चुकी हैं. स्मृति ने टेस्ट क्रिकेट में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 325 रन स्कोर किए हैं. इसमें स्मृति ने 57 चौके और 1 छक्के की मदद से एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 77 वनडे मैच की 77 पारियों में 43.28 के एवरेज से 3,073 रनों का स्कोर बनाया है. वनडे मुकाबलों में उन्होंने 5 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 368 चौके और 35 छक्के भी शामिल हैं. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में स्मृति ने 116 मैचों की 112 पारियों में 27.74 की औसत से 2802 रन बनाए हैं. टी20 मैच में उन्होंने 377 चौकों और 54 छक्कों की मदद से 22 फिफ्टी जड़ी हैं.

विदेशी खिलाड़ी करेंगे धमाल
गुजरात फ्रेंचाइजी की ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एशले गार्डनर WPL ऑक्शन में सबसे महंगी 3.20 करोड़ की खिलाड़ी है. एशले गार्डनर अबतक के अपने क्रिकेट करियर में कुल 1990 रन बना चुकी हैं. एशले ने 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में कुल 157 रन स्कोर किए हैं. इन पारियों में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के लगाए हैं, जिसमें उनकी 2 फिफ्टी भी शामिल है. वनडे क्रिकेट उन्होंने 52 मैचों की 36 पारियों में 686 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशत भी जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल 72 मैचों की 55 पारियों एशले ने कुल 1147 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 6 फिफ्टी भी जड़ी हैं.

इंग्लैंड की नेट सीवर सबसे महंगी 3.20 करोड़ रुपयों के बजट की खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई से खेलेंगी. Nat Sciver ने अबतक के क्रिकेट करियर में कुल 5,696 रनों का स्कोर बनाया है. उन्होंने 8 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 512 रन और 94 वनडे मैच की 84 पारियों में 3009 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 108 मैच खेले हैं. इन मैचों की 104 पारियों में उन्होंने 2175 रन बनाए हैं.

दीप्ती शर्मा का क्रिकेट करियर
यूपी वॉरियर्स की उप कप्तान दीप्ती शर्मा को 2.60 करोड़ रुपयों में खरीदी गई हैं. दीप्ती शर्मा अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में कुल 2984 रन बना चुकी हैं. दीप्ती ने टेस्ट क्रिकेट के 2 मैचों की 4 पारियों में 152 रन और वनडे फॉर्मेट में 80 मैचों की 71 पारियों में 1891 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 1 शतक और 12 फिफ्टी जड़ी हैं. दीप्ती ने टी20 इंटरनेशनल के 92 मैचों की 66 पारियों में 941 रन स्कोर किए हैं.

WPL ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की जेमिमा रॉड्रिग्स की 2.20 करोड़ की बोली लगाई गई थी. इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 2098 रनों का स्कोर बनाया है. जेमिमा केवल क्रिकेट के दो ही फॉर्मेट में खेला है. उन्होंने 21 वनडे मैचों की 21 पारियों में 394 रन औ टी20 इंटरनेशनल के 80 मैचों की 70 पारियों में 1704 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली वर्मा ने अपने क्रिकेट करियन में 2106 रन स्कोर किए हैं. शेफाली को 2 करोड़ में खरीदा गया है. शेफाली ने 2 टेस्ट मैच में 242 रन और 21 वनडे मैचों में 531 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 56 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1333 रन बनाए हैं.

पढ़ें- WPL 1 : 7 दिन बाद महिला प्रीमियर लीग का होगा आगाज, जानें गुजरात जायंट्स का शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.