ETV Bharat / sports

Women's Asia Cup: जीत का चौका लगाने से चूका भारत, पाकिस्तान 13 रन से जीता

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 4:25 PM IST

india vs pakistan  Womens Asia Cup  IND vs PAK  भारत बनाम पाकिस्तान  महिला एशिया कप
india vs pakistan

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 19.4 ओवर में 124 रनों पर ऑलआउट हो गई. (Women's Asia Cup IND vs PAK)

सिलहट: बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला एशिया कप (Women's Asia Cup IND vs PAK) में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से हरा दिया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.4 ओवर में ऑल आउट हो गई. भारत महिला टीम की मौजूदा एशिया कप में यह पहली हार है. इससे पहले भारत ने अपने पिछले तीनों मैच में जीत हासिल की थी.

पाकिस्तान के लिए निदा डार ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रन बनाए. उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पूजा वस्त्राकर को दो सफलता मिली. रेणुका सिंह एक विकेट लेने में सफल रही.पिछले मैच में आराम करने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच जीत चुकी है. उसकी नजर लगातार चौथे मैच को अपने नाम करने पर है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मंधाना, एस. मेघना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.

पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नशरा संधू.

Last Updated :Oct 7, 2022, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.