ETV Bharat / sports

Sapna Gill : इसलिए गूगल में ट्रेंड हो रही हैं सपना गिल, देखिए कल से कैसे हो रही हैं सर्च

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 1:16 PM IST

भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी सपना गिल ( Sapna Gill ) को आज अदालत में पेश किया जाएगा. उन्हें कल पृथ्वी शॉ के साथ हुए झगड़े के बाद गिरफ्तार किया गया था. जानिए गूगल ट्रेंड सहित तमाम जगहों पर सपना गिल को क्यों लगातार सर्च किया जा रहा है....

why Sapna Gill is trending in Google Controversy with cricketer Prithvi Shaw
Sapna Gill

नई दिल्ली : सपना गिल जितनी चर्चा में अपनी फिल्मों व सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नहीं आयीं थीं, उससे अधिक चर्चा उनके द्वारा क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के साथ हुए विवाद के बाद होने लगी है. सोशल मीडिया पर अचानक से लोग उनके बारे में सर्च करने लगे हैं. वेब मीडिया व गूगल ट्रेंड सहित तमाम जगहों पर सपना गिल लगातार सर्च की जा रही हैं.

Sapna Gill is trending in Google
सपना गिल गूगल में हो रही ट्रेंड

आपको बता दें कि सपना गिल ( Sapna Gill ) फिल्म एक्ट्रेस के साथ साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में चर्चा में बनी रहती हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. फिलहाल उसके इंस्टाग्राम पर 2,20,000 से ज्यादा फॉलोअर्स दिखायी दे रहे हैं. सपना गिल के द्वारा इंस्टाग्राम पर अब तक 1,471 पोस्ट डाली जा चुकी है, जिसमें उनकी कई तस्वीरें व वीडियो भी हैं, जिस पर खूब कमेंट्स और लाइक्स आए हैं, जिससे उनकी सोशल मीडिया पर लगातार सक्रियता का पता चल रहा है.

जानकारी के अनुसार सपना गिल ने भोजपुरी काशी अमरनाथ के साथ साथ निरहुआ चलल लंदन व मेरा वतन में काम करके फिल्म जगत में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. सपना गिल भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता रवि किशन और दिनेश लाल यादव की कई भोजपुरी फिल्मों में पहले भी दिख चुकी हैं.

8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सपना गिल चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. सपना पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw ) के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद मुंबई के एक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ विवाद के मामले में सपना के अलावा 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है, जिनमें 2 नामजद (शोभित ठाकुर और सना उर्फ सपना गिल) और 6 व्यक्ति अज्ञात बताए जा रहे हैं. इन दोनों के विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आप वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वीडियो में पृथ्वी शॉ और युवती के बीच हाथापाई हो रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के भी आरोप लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- Sapna Gill PHOTOS : बेहद ग्लैमरस है क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली सपना गिल, तस्वीरें देख भूल जाएंगे नोरा-जैकलीन

ऐसा सामने आया विवाद
चर्चित क्रिकेटर पृथ्वी शॉ सांताक्रूज में घरेलू हवाई अड्डे के पास स्थित होटल में अपने एक व्यवसायी दोस्त आशीष यादव के साथ खाना खाने के लिए गए हुए थे. पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि घटना तब हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति सेल्फी के लिए पृथ्वी शॉ के पास आ धमका. क्रिकेटर पृथ्वी ने उसको ऐसा करने से मना किया. लेकिन वह उनके साथ और सेल्फी लेने पर जोर देने लगा तो शॉ ने उसे मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने क्रिकेटर से झड़प व बदसलूकी के साथ साथ मारपीट का मामला सामने आ गया.

इसे भी पढ़ें- Prithvi Shaw Selfie Controversy: पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी विवाद पर युवती गिरफ्तार, देखें हाथापाई का वायरल वीडियो

Last Updated : Feb 17, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.