ETV Bharat / sports

Watch : यशस्वी जायसवाल का डेब्यू टेस्ट शतक के बाद ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत, देखिए वायरल वीडियो

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Jul 14, 2023, 11:35 AM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रचने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का ड्रेसिंग रूम में शानदार स्वागत किया गया. बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया जायसवाल के स्वागत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

yashasvi jaiswal
यशस्वी जायसवाल

डोमिनिका : भारत के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है. 21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए क्रिकेट करियर का बेहद ही खास पल है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जायसवाल 40 रन बनाकर नाबाद थे. गुरुवार को टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और एक बेहतरीन शतक जड़ दिया. जायसवाल दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 143 रन बनाकर नॉट आउट हैं. अपनी इस पारी में वो अब तक 14 चौके जड़ चुके हैं.

ड्रेसिंग रूम में हुआ जायसवाल का विशेष स्वागत
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से डेब्यू टेस्ट मैच में नाबाद शतक बनाने के बाद पवैलियन लौटते यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जायसवाल ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं तो सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ खड़े होकर उनका विशेष स्वागत करते हुए उन्हें शतक बनाने की बधाई देते हैं. वीडियो में शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज और कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ भी जायसवाल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं.

रोहित शर्मा ने मैदान पर बढ़ाया आत्मविश्वास
यशस्वी ने इस वीडियो में यह खुलासा भी करते हुए नजर आ रहे हैं कि इस पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा उनसे बात कर रहे थे और समय-समय पर उनका आत्मविशवास बढ़ा रहे थे. वो उन्हें बता रहे थे कि इस पिच पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी है. उन्होंने यह भी बताया कि मैच से पहले भी रोहित ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था और कहा था कि तुम अपनी पहली टेस्ट पारी में अच्छा कर सकते हो.

  • Yashasvi Jaiswal said, "Rohit Sharma was talking to me throughout the innings and making me understand how to play here. We had good communication, he told me before the game that 'you've to do it, you're the guy'. It gave me confidence". (Vimal Kumar YT). pic.twitter.com/lCIW6QEOr4

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जायसवाल ने माता-पिता को समर्पित किया अपना शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल ने इस शतक को अपने माता-पिता को समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि मां-बाप ने मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में उनका साथ दिया है और उन्हीं के कारण ही वो आज इस मुकाम तक पहुंच पाएं हैं. बता दें कि जायसवाल के लिए टीम इंडिया तक का सफर बेहद ही मुश्किल कर रहा है. उनके पिता की चाट की दुकान चलाते थे और कभी-कभी जायसवाल भी अपनी पिता पर दुकान पर जाकर लोगों को गोलगप्पे खिलाया करते थे.

ये खबरें भी पढ़ें :-

डोमिनिका : भारत के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है. 21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए क्रिकेट करियर का बेहद ही खास पल है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जायसवाल 40 रन बनाकर नाबाद थे. गुरुवार को टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और एक बेहतरीन शतक जड़ दिया. जायसवाल दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 143 रन बनाकर नॉट आउट हैं. अपनी इस पारी में वो अब तक 14 चौके जड़ चुके हैं.

ड्रेसिंग रूम में हुआ जायसवाल का विशेष स्वागत
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से डेब्यू टेस्ट मैच में नाबाद शतक बनाने के बाद पवैलियन लौटते यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब जायसवाल ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं तो सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ खड़े होकर उनका विशेष स्वागत करते हुए उन्हें शतक बनाने की बधाई देते हैं. वीडियो में शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज और कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ भी जायसवाल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं.

रोहित शर्मा ने मैदान पर बढ़ाया आत्मविश्वास
यशस्वी ने इस वीडियो में यह खुलासा भी करते हुए नजर आ रहे हैं कि इस पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा उनसे बात कर रहे थे और समय-समय पर उनका आत्मविशवास बढ़ा रहे थे. वो उन्हें बता रहे थे कि इस पिच पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी है. उन्होंने यह भी बताया कि मैच से पहले भी रोहित ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था और कहा था कि तुम अपनी पहली टेस्ट पारी में अच्छा कर सकते हो.

  • Yashasvi Jaiswal said, "Rohit Sharma was talking to me throughout the innings and making me understand how to play here. We had good communication, he told me before the game that 'you've to do it, you're the guy'. It gave me confidence". (Vimal Kumar YT). pic.twitter.com/lCIW6QEOr4

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जायसवाल ने माता-पिता को समर्पित किया अपना शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल ने इस शतक को अपने माता-पिता को समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि मां-बाप ने मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में उनका साथ दिया है और उन्हीं के कारण ही वो आज इस मुकाम तक पहुंच पाएं हैं. बता दें कि जायसवाल के लिए टीम इंडिया तक का सफर बेहद ही मुश्किल कर रहा है. उनके पिता की चाट की दुकान चलाते थे और कभी-कभी जायसवाल भी अपनी पिता पर दुकान पर जाकर लोगों को गोलगप्पे खिलाया करते थे.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jul 14, 2023, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.