ETV Bharat / sports

WATCH Highlights : तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20i मैच में हासिल की ये खास उपलब्धि, इन कारणों से भारत मैच हारा

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 11:57 AM IST

तिलक वर्मा ने IPL की फॉर्म को जारी रखते हुए T20i मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में खास उपलब्धि हासिल की, हालांकि भारत को पराजय झेलनी पड़ी. Tilak Varma ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिये ( Half century by tilak varma ) 51 रन बनाये. तिलक वर्मा की खास उपलब्धि और मैच में और क्या-क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

half century by tilak varma second youngest indian score 50
तिलक वर्मा अर्धशतक

प्रोविडेंस: रविवार को नेशनल स्टेडियम गुयाना में पांच T20i मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत को लगातार पराजय झेलनी पड़ी. जीत के दम पर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0की बढत बना ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के पहले अर्धशतक के दम पर सात विकेट पर 152 रन बनाये. जवाब में निकोलस पूरन ने 40 गेंद में 67 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी. वेस्टइंडीज ने 18.5 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

युजवेंद्र चहल ने जरूर 16वें ओवर में दो विकेट लेकर भारत को मैच में लौटाने की कोशिश की थी लेकिन अलजारी जोसेफ और अकील हुसैन ने 26 रन की अटूट साझेदारी करके भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वेस्टइंडीज को आखिरी दो ओवर में 12 रन चाहिये थे और भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने सबसे सफल गेंदबाज Yuzvendra Chahal को गेंद नहीं सौंपकर गलती की. पंड्या ने नयी गेंद संभालते हुए पहला ओवर शानदार डाला जिसमें भारत को ब्रेंडन किंग (0) और जॉनसन चार्ल्स (2) के विकेट मिले. इसके बाद पूरन ने दबाव में आये बिना बल्लेबाजी की और पंड्या को एक छक्का भी जड़ा. उन्होंने भारत के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा.

हार का सबसे बड़ा कारण
एक बार फिर बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन, खासतौर पर खराब ओपनिंग के कारण भारत को लगातार दूसरे T20 क्रिकेट मैच में पराजय झेलनी पड़ी. हालांकि बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिये तिलक वर्मा ने 41 गेंद में 51 रन बनाये. पिछले मैच में उन्होंने 39 रन बनाये थे फिर भी भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था. Tilak Varma उस समय बल्लेबाजी करने आये जब भारत ने दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये थे. उन्होंने ईशान किशन (27) के साथ 42 रन की और कप्तान पंड्या के साथ 38 रन की साझेदारी की. Hardik Pandya ने अपने सबसे सफल गेंदबाज Yuzvendra Chahal को 18वें ओवर में गेंद नहीं सौंपकर गलती की.

तिलक वर्मा की खास उपलब्धि: दूसरे टी20i मैचों में 51 रन बनाकर तिलक वर्मा अर्धशतक ( Half century by tilak varma )जमाने वाले दूसरे सबसे युवा ( 20 साल 271 दिन ) भारतीय क्रिकेटर बन गए. पंड्या (24) ने दो छक्के लगाकर भारत का स्कोर बढाने की कोशिश की लेकिन अलजारी जोसेफ की यॉर्कर पर विकेट गंवा बैठे. जोसेफ ने 28 रन देकर दो विकेट लिये. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का भारत का फैसला गलत साबित होता दिखा चूंकि विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया.

खेल की खबरें पढ़ें :

ईशान ने 23 गेंद की अपनी पारी में अकील हुसैन को एक छक्का भी जड़ा लेकिन रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हो गए. Shubman Gill (सात) एक बार फिर नाकाम रहे. वही उपकप्तान Surya kumar Yadav भी एक रन बनाकर रन आउट हो गए. स्क्वेयर लेग से काइल मायर्स ने सटीक थ्रो फेंककर उन्हें आउट किया. Sanju Samson (सात) भी कोई योगदान नहीं दे सके और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चूके लेकिन निकोलस पूरन ने स्टम्पिंग में कोई चूक नहीं की. हुसैन , जोसेफ और शेफर्ड ने दो दो विकेट लिये. Tilak varma second youngest Indian score 50 .

(भाषा)

Last Updated :Aug 7, 2023, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.