ETV Bharat / sports

Virat Kohli RCB : विराट की आरसीबी ने मारी बाजी, स्पोर्ट्स इंस्टाग्राम के टॉप 5 में बनाई जगह

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 12:10 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक मिसाल कायम की है. RCB इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोकप्रियता के मामले में दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी टीम बन गई है.

Virat Kohli RCB
विराट कोहली

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2022 में इंस्टाग्राम इंटरैक्शन के मामले में दुनिया पांचवी टीम बन गई है. इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है. साल 2022 में सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट्स इंस्टाग्राम अकाउंट्स के टॉप 5 में RCB का शामिल होना बड़ी कामयाबी है. बतादें कि किंग कोहली साल 2022 में सबसे ज्यादा पॉपुलर किक्रेटर हैं. वहीं, कोहली की तरह ही RCB भी इंस्टाग्राम पर दुनिया में पांचवीं सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली टीम बन गई है. इसके अलावा दुनिया में इंस्टाग्राम पर पॉपुलर लिस्ट में चार टीमें फुटबॉल की शामिल हैं.

सोशल मीडिया एनालिटिक्स कंपनी के मुताबिक एक निजी सर्वे में विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 948 मिलयन इंस्टाग्राम पर इंटरैक्शन हासिल किया है. यह लोकप्रियता एक भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा है. IPL की फ्रेंचाइजी आरसीबी साल 2008 से लगातार टूर्नामेंट का हिस्सा बनी हुई है. लेकिन RCB के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि टीम आजतक अपना पहला आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. वहीं, किंग कोहली भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 2008 से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा विराट कोहली की फैन फॉलोइंग की बात करें तो वह भी इस मामले में सोशल मीडिया पर छाय हुए हैं. विराट एक ऐसे खिलाड़ी भी है, जो सिर्फ एक आईपीएल टीम के लिए 15 सालों से ज्यादा समय से खेलने वाले प्लेयर्स भी है. स्पोर्टस इंस्टाग्राम अकाउंट लिस्ट में दुनिया में टॉप 1 से लेकर 4 तक यूरोपियन फुटबॉट क्लबों का कब्जा है, जिनमें रियाल मैड्रिड 209 करोड़, बार्सिलोना 178 करोड़, मैनचेस्टर युनाइटेड 141 करोड़ और पेरिस सेंट जर्मेन 107 करोड़, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9.48 करोड़ पर काबिज पांचवी टीम बन गई है.

RCB top five sports Instagram
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंस्टाग्राम पर दुनिया की पांचवी लोकप्रिय टीम बनी

पढ़ें- IND vs NZ : कैसा रहा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच विनिंग स्कोर, पिच क्यूरेटर ने बताई ये बड़ी बात

Last Updated : Feb 1, 2023, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.