ETV Bharat / sports

Virat kohli video : कार ड्राइव करके अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे कोहली, देखें Video

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 2:43 PM IST

Virat kohli Car Driving video : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट का मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

Virat kohli
विराट कोहली

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 टूर्नामेंट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज है. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में हो चुका है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार 17 फरवरी को खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किंग कोहली का यह वीडियो अरुण जेटली स्टेडियम का है. कोहली के फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

विराट कोहली के सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो और पोस्ट शेयर किए गए हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोहली कार चला रहे हैं. वीडियो के पोस्ट में कोहली ने कैप्शन के जरिए अपनी एक खास फीलिंग शेयर की है. वीडियो से साफ पता चल रहा है कि कोहली कार ड्राइव करके दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे हैं. वहीं, स्टेडियम पहुंचे ही कोहली ने कहा कि 'नॉस्टेल्जिया' फीलिंग. इसके साथ ही कोहली ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो भी शेयर किया है. उस फोटो में कोहली कार की ड्राइविंग सीट पर सीट बेल्ट लगाए हुए बैठे दिख रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में कोहली ने अपने विचार को साझा किया है. कोहली ने बताया कि बहुत समय बाद दिल्ली में स्टेडियम की ओर एक लॉन्ग ड्राइव करके बहुत अच्छा लगा है.

कोहली का इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली ने अब तक के अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 105 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, किंग कोहली ने क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में कुल 271 और 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों शानदार पारी खेली है. टेस्ट फॉर्मेट में कोहली ने 27 सेंचुरी और 28 फिफ्टी लगाकर कुल 8131 रन बनाए हैं. कोहली ने वनडे क्रिकेट में 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाकर कुल 12809 रन बनाए हैं.

पढ़ें- IND vs AUS Jasprit Bumrah : ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर तो फैंस को आया गुस्सा, कर दिया ट्रोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.