ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, 'वेरी-वेरी-स्पेशल' लक्ष्मण को छोड़ा पीछे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 4:40 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को भले की हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन इस करारी हार के बावजूद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

virat kohli
विराट कोहली

हैदराबाद : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को तीसरे दिन ही पारी और 32 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की हार का कारण बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन रहा. केएल राहुल और विराट कोहली को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. कोहली अकेले ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे, जो दोनों पारियों में अफ्रीकी पेस बैटरी के सामने चुनौती पेश करते हुए नजर आए. पहली पारी में 38 और दूसरी पारी में 76 रन बनाने वाले कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ते रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बावजूद विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़कर विराट कोहली टेस्ट इतिहास में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. टेस्ट में कोहली के रन अब 8790 हो गए हैं और उन्होंने लक्ष्मण (8781 रन) को पीछे छोड़ा. विराट से आगे अब सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15921 रन), राहुल द्रविड़ (13265 रन) और सुनील गावस्कर (10122 रन) हैं.

  • Most runs for India in Test cricket:

    Sachin Tendulkar - 15921
    Rahul Dravid - 13265
    Sunil Gavaskar - 10122
    Virat Kohli - 8790*
    VVS Laxman - 8781

    Kohli becomes the 4th leading run getter for India in Test history. 👑 pic.twitter.com/WvluKNeXRX

    — Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विराट का टेस्ट करियर
पूर्व भारतीय कप्तान और रन मशीन के नाम से दुनिया भर में मशहूर विराट कोहली का टेस्ट करियर बेदह ही शानदार रहा है. विराट ने अब तक 112 टेस्ट मैचों की 189 पारियों में खेलते हुए 49.48 के औसत से 8790 रन बनाए हैं. विराट के नाम टेस्ट में 29 शतक, 7 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 254 रन हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.