ETV Bharat / sports

IND vs WI : भारत का टेस्ट सीरीज पर कब्जा, किंग कोहली ने जीता विंडीज फैंस का दिल

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 10:54 AM IST

Virat Kohli Autographed Bats
विराट कोहली

Virat Kohli Autographed Bats IND vs WI 2nd Test 2023 : पोर्ट ऑफ स्पेन क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के 5वें और लास्ट दिन का मैच बारिश में धुल गया. बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस आखिरी दिन किंग कोहली ने अपना ऐसा विनम्र भाव दिखाया कि विंडीज फैंस उनके दिवाने हो गए.

नई दिल्ली : स्पेन के पोर्ट ऑफ क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के आखिरी और 5वें दिन किंग कोहली ने विडिंज प्रशंसकों को अपना मुरीद बना दिया. कोहली मैदान में अपने बल्ले से तो धमाल मचाते ही हैं. लेकिन इस बार विंडीज फैंस का दिल जीतने की वजह कोहली की शानदार बल्लेबाजी नहीं बल्कि कुछ और ही है. कोहली को मैदान पर कई बार एग्रेसिव होते हुए भी देखा गया है और इस वजह से वह विवादों से घिर जाते हैं. इस बार कोहली अपनी विनम्रता के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है. इस तस्वीर में कोहली बैट पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन म्यूजियम के लिए बैट पर ऑटोग्राफ देकर अपनी विनम्रता का परिचय दिया है. क्योंकि बारिश की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के 5वें दिन का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. लेकिन इसके बाद भी कोहली अपना विनम्र पक्ष दिखाने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन संग्रहालय को स्मृति चिन्ह के रूप में देने के लिए बैट पर ऑटोग्राफ दिया. कोहली का यह अंदाज वेस्टइंडीज के फैंस को काफी पसंद आया. इसके लिए प्रशंसकों ने वायरल तस्वीर पर कमेंट करके कोहली की खूब तारीफ की है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 206 गेंदों पर शानदार शतक जड़ते हुए 121 रन बनाए. इसके चलते भी उनकी काफी सराहना हुई.

दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ
वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बारिश बाधा बन गई. सोमवार 24 जुलाई को दूसरे टेस्ट मैच के 5वें दिन का खेल खेला जाना था. लेकिन बारिश इस मैच पर आफत बनकर उभरी और एक भी गेंद नहीं खेली गई. यह मुकाबला ड्रॉ पर ही खत्म हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के करीब थी. इस तरह से टीम इंडिया ने यह टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली. क्योंकि इससे पहले डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट भारत ने 141 रनों से अपने नाम किया था. अब 27 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. दूसरे टेस्ट में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट दिया था. 23 जुलाई को खेल खत्म होने तक विंडीज ने 2 विकेट पर 76 रन स्कोर कर लिए थे. इसके चलते मैच के 5वें दिन वेस्टइंडीज को 289 रन चाहिए थे. इसके अलावा इंडिया को जीत के लिए केवल 8 विकेट लेने थे. लेकिन बारिश ने मैच पर पानी फेर दिया.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated :Jul 25, 2023, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.