ETV Bharat / sports

Watch : जिम सेशन के बाद धोनी का वीडियो वायरल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 6:14 PM IST

MS Dhoni Fitness At Age Of 42 : एमएस धोनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ ही धोनी की फिटनेस को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या खास आइए जानते हैं.

MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL 2023 से लगातार सुर्खियों बने हुए हैं. इस बार धोनी के चर्चाओं में रहने की वजह कुछ खास है. 42 साल की उम्र में भी धोनी फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. धोनी का एक वीडियो इटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर धोनी के फैंस और अट्रैक्ट हो रहे हैं. यह वीडियो धोनी की फिटनेस से जुड़ा हुआ है. धोनी क्रिकेट के मैदान पर जितने फिट हैं उससे ज्यादा वह अपनी बॉडी को भी काफी मेंटेन रखते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धोनी हाफ टी-शर्ट और शॉट्स पहने हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस समय का है जब धोनी जिम में अपना वर्कआउट खत्म करके लौट रह थे. हाफ टी-शर्ट में साफ नजर आ रहे धोनी के एब्स लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि धोनी 42 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं. जिम सेशन से वापस लौट रहे धोनी की फिटनेस देखते ही नहीं बन रही है. माही की जबरदस्त फिटनेस फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

3 ICC ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय कप्तान
एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी खिताब जितवाए हैं. इसके साथ ही धोनी भारत को अब तक सबसे ज्यादा 3 ICC ट्रॉफी जितवाने वाले कप्तान हैं. धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 144 टेस्ट पारियों में 4,876 रन स्कोर किए हैं. वनडे क्रिकेट में धोनी ने 50.58 के एवरेज से 12,303 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में धोनी ने 1,617 रन स्कोर किए हैं.

खेल की खबरें पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.