ETV Bharat / sports

मोहम्मद शमी के मजेदार वीडियो को देख फैंस हुए दीवाने, कहा 'भाई आपकी जरूरत है'

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 10:20 AM IST

Mohammed Shami का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही शमी के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनके फैंस उन्हें जल्दी से जल्दी क्रिकेट के मैदान पर वापस देखने के लिए बेकरार हैं.

Mohammed Shami
मोहम्मद शमी

नई दिल्ली: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर है. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की टीम में शामिल गया था लेकिन बाद में बीसीसीआई ने उन्हें टखने की चोट के चलते रिलीज कर दिया था. वो इन दिनों अपनी चोट से उभर रहे हैं.

बैडमिंटन खेलते नजर आए मोहम्मद शमी
अब इसी बीच मोहम्मद शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा कापी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को खुद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में वो बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान शमी को हवा में उड़ते हुए शानदार शॉट्स लगाते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो में शमी का फुटवर्क भी काफी बेहतरीन नजर आ रहा है और वो काफी फुर्तीले भी दिखाई दे रहे हैं.

शमी के इस वीडियो को देखकर फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि वो अब शायद अपनी चोट से उभर चुके हैं और पूरी तरह फिट हो गए हैं. उनके फैंस उन्हें अब जल्दी से जल्दी मैदान पर खेलते हुए देखना चाहेंगे. कई फैंस तो शमी को साउथ अफ्रीका सीरीज में भी मिस कर रहे हैं.

विश्व कप में आखिरी बार दिखा था जलवा
शमी को आखिरी बार आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने विश्व कप का फाइनल मैच खेला था. उसके बाद से शमी टीम से बाहर है और आराम करते हुए अपनी चोट से उभर रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट लिए थे. शमी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.

ये खबर भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी हो सकते हैं बाहर, जानिए क्या है वजह
Last Updated : Dec 29, 2023, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.