ETV Bharat / sports

वांडरर्स में जीत सही दिशा में उठाया कदम, तीसरे टेस्ट में रणनीति में अधिक बदलाव नहीं होगा: डीन एल्गर

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 1:07 PM IST

पहले टेस्ट में 113 रन की हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए यहां दूसरे टेस्ट में सात विकेट की जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी.

Victory at Wanderers steps taken in right direction, strategy won't change much in third Test: Elgar
Victory at Wanderers steps taken in right direction, strategy won't change much in third Test: Elgar

जोहान्सबर्ग: कप्तान डीन एल्गर के अनुसार भारत के खिलाफ वांडरर्स में जीत दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए सही दिशा में उठाया कदम है और सुधार की गुंजाइश के बावजूद अंतिम टेस्ट से पहले मेजबान टीम अपनी रणनीति में अधिक बदलाव नहीं करेगी.

पहले टेस्ट में 113 रन की हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए यहां दूसरे टेस्ट में सात विकेट की जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी.

'स्पोर्ट्स24' ने एल्गर के हवाले से कहा, "यह सकारात्मक कदम है, इसमें कोई संदेह नहीं और सही दिशा में उठाया गया कदम."

उन्होंने कहा, "हमें अब भी चुनौतीपूर्ण मुकाबलों का सामना करना है और इसमें मंगलवार से शुरू हो रहा अगला टेस्ट भी शामिल है. हमें अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा और महत्वपूर्ण यह होगा कि खिलाड़ी कैसी प्रतिक्रिया देते हैं."

एल्गर ने दूसरी पारी में नाबाद 96 रन की पारी खेलने के अलावा रासी वान डर डुसन और टेम्बा बावुमा के साथ उपयोगी साझेदारियां करके अपनी टीम को जीत दिलाई. कप्तान का मानना है कि इस जीत से उनकी अनुभवहीन टीम अंतिम टेस्ट में जोश से भरी होगी.

ये भी पढ़ें- अपशब्द कहने वाले प्रशंसकों को लेकर बेयरस्टो ने दिया बयान

उन्होंने कहा, "हालांकि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इससे टीम में शामिल कई खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा."

एल्गर ने कहा, "हमारी टीम थोड़ी अनुभवहीन है लेकिन हमें पता है कि सभी चीजें हमारे पक्ष में नहीं होंगी."

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच श्रृंखला का निर्णायक और अंतिम टेस्ट केपटाउन में न्यूलैंड्स में मंगलवार से खेला जाएगा और एल्गर का मानना है कि मेजबान टीम में सुधार की गुंजाइश है.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, "हमारा ध्यान कुछ विभागों पर है और केपटाउन टेस्ट से पहले हमें उन पर अधिक ध्यान देना होगा."

उन्होंने कहा, "हमें अपनी रणनीति का कड़ाई से पालन करना होगा इसलिए केपटाउन टेस्ट में हम अपनी रणनीति में अधिक बदलाव नहीं करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.