ETV Bharat / sports

IND vs WI : टीम इंडिया की हार पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, पांड्या-द्रविड़ पर जमकर निकाली अपनी भड़ास

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 5:18 PM IST

वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 से मिली हार के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज का गुस्सा फूट पड़ा है. इस दिग्गज गेंदबाज ने भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को खूब खरी खोटी सुनाई है.

Hardik Pandya and Rahul Dravid
हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली करारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है. वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज में भारत को 3-2 से हराया. रविवार को फ्लोरिडा में पांचवें और अंतिम टी20 मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर वेस्टइंडीज ने छह साल के सूखे को खत्म करते हुए पांच मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली.

2017 के बाद से कैरेबियाई टीम ने पहली बार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की है. इसके अलावा, इस हार ने भारत की लगातार 12 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में अजेय रहने के सिलसिले को भी तोड़ दिया. इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया काफी ट्रोल हो रही है. इस कड़ी में वेंकटेश प्रसाद का नाम भी जुड़ चुका है और उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े किए हैं.

वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर लिखा, 'भारत पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की एक बहुत ही सामान्य टीम रही है. वे वेस्टइंडीज की उस टीम से हार गए हैं जो कुछ महीने पहले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी. इससे पहले हमें बांग्लादेश से भी वनडे सीरीज में हार मिली थी. ऐसे में टीम को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए'.

  • Not just 50 overs, West Indies had failed to qualify for the T20 World cup last Oct- Nov as well.
    It pains to see India perform poorly and brush it under the carpet, under the garb of process. That hunger, fire is missing and we live in an illusion. https://t.co/8GDNDfW9dg

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे कहा, 'केवल 50 ओवर ही नहीं, वेस्टइंडीज पिछले अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई करने में असफल रहा था. यह देखकर दुख होता है कि भारत खराब प्रदर्शन करता है और प्रक्रिया की आड़ में इसे दबा दिया जाता है. वह भूख, आग गायब है और हम भ्रम में रहते हैं'.

जब एक प्रशंसक ने भारतीय टी20 कप्तान और मैनेजमेंट पर प्रसाद की राय पूछी, तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20आई श्रृंखला की हार के लिए कप्तान और प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के कार्यकाल के दौरान एक संरचित दृष्टिकोण का पालन किया गया था, जिसे अब छोड़ दिया गया है. प्रसाद ने भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा चयन प्रक्रिया में निरंतरता की कमी की आलोचना की.

  • They are responsible for the debacle and need to be accountable. Process and such words are misused now. MS meant it, guys now just use the word. There is no consistency in selection, random stuff happening too much https://t.co/jJhUgsd5KA

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने अंतिम ट्वीट में लिखा कि 'भारत को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है. उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान अनजान दिखते हैं'.

  • India needs to improve their skillset. Their is a hunger & intensity deficiency & often the captain looked clueless. Bowler’s can’t bat, batsmen can’t bowl.
    It’s important to not look for yes men and be blinded because someone is your favourite player but look at the larger good

    — Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.