दुबई: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 102 रन का लक्ष्य मिला और टीम इंडिया ने इसे एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
बता दें, बारिश की वजह से यह मैच 38 ओवर का हो चुका था. इस मैच में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन रन पर ही उसका पहला विकेट गिर चुका था. इसके बाद लगातार अंतराल पर श्रीलंका के विकेट गिरते रहे और अंत में यह टीम नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन बना पाई. बारिश के कारण इस मैच से 12 ओवर कम किए गए. अगर ऐसा नहीं होता तो लंका के लिए पूरे 50 ओवर खेलना भी मुश्किल था.
-
WHAT. A. WIN! ☺️ 👏
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India U19 beat Sri Lanka U19 by 9⃣ wickets to clinch the #ACC #U19AsiaCup title. 🏆 👍 #BoysInBlue #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/GPPoJpzNpQ
📸 📸: ACC pic.twitter.com/bWBByGxc3u
">WHAT. A. WIN! ☺️ 👏
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
India U19 beat Sri Lanka U19 by 9⃣ wickets to clinch the #ACC #U19AsiaCup title. 🏆 👍 #BoysInBlue #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/GPPoJpzNpQ
📸 📸: ACC pic.twitter.com/bWBByGxc3uWHAT. A. WIN! ☺️ 👏
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
India U19 beat Sri Lanka U19 by 9⃣ wickets to clinch the #ACC #U19AsiaCup title. 🏆 👍 #BoysInBlue #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/GPPoJpzNpQ
📸 📸: ACC pic.twitter.com/bWBByGxc3u
फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका की टीम को 106 रनों पर रोका. भारत के लिए विकी ओस्तवाल ने तीन, कौशल ताम्बे ने दो और राज बावा, रवि कुमार, राजवर्धन ने एक-एक विकेट लिया. वहीं श्रीलंका का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
यह भी पढ़ें: गांगुली ने कोरोना से जीती जंग, अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे
श्रीलंकाई टीम इस मैच में खराब शुरुआत से नहीं उबर सकी और 106 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका और छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 19 रन रोद्रिगू ने बनाए.
यह भी पढ़ें: Video: 'सेंचुरियन का सुल्तान' बनने के बाद टीम इंडिया का जश्न
श्रीलंका का पहला विकेट तीन रन के स्कोर पर ही गिर गया. भारत के रवि कुमार ने श्रीलंका को पहला झटका दिया. चामिंदु विक्रमासिंघे दो रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद राज बावा ने 15 के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया.