ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 : दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज विश्व कप से हुई बाहर, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से रौंदा

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 9:01 PM IST

दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज भारत में 5 अक्टूबर से आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज को क्वालिफायर मैच में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से मात दी.

west indies out of world cup 2023
वेस्टइंडीज विश्व कप 2023 से हुआ बाहर

हरारे : दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो गई है. 48 वर्ष के इतिहास में पहली बार वनडे विश्व कप वेस्टइंडीज के बिना खेला जायेगा. जिम्बाब्वे में खेले गए विश्व कप क्वालिफायर के एक अहम मैच में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया. स्कॉटलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को पहले 181 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया फिर 43.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. 1970 और 1980 के दशक की सबसे धाकड़ टीम वेस्टइंडीज के लिए यह एक निराशाजनक दिन है.

स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को ऐसे चटाई धूल
स्कॉटलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदकर उसका 2023 विश्व कप में खेलने का सपना तोड़ दिया. मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की टीम ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में मात्र 181 के स्कोर पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से जैसन होल्डर ने 45 और रोमारियो शेफर्ड ने 36 रनों की पारी खेली. 182 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछे करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस (नाबाद 74 रन) और प्लेयर ऑफ द मैच बने ब्रैंडन मैकमुलेन (3 विकेट, 69 रन) की पारियों की मदद से आसान जीत हासिल कर ली.

  • Heartbreak for West Indies in Harare as Scotland beat them for the first time in an ODI and send them out of the race for #CWC23 👀#SCOvWI report 👇

    — ICC (@ICC) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Champions in 1975.
    Champions in 1979.

    No West Indies in 2023 World Cup.

    Sad to see the downfall of West Indies - first time in ODI World Cup history. pic.twitter.com/40GH4Tj1EH

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

48 साल में पहली बार बिना वेस्टइंडीज के होगा विश्व कप
वनडे विश्व कप के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज टीम उसका हिस्सा नहीं होगी. वेस्टइंडीज की टीम ने महान कप्तान क्लाइव लॉयड की कप्तानी में दो बार 1975 और 1979 में विश्व कप अपने नाम किया था. 1983 वर्ल्ड कप में भी वेस्टइंडीज की टीम फाइनल तक पहुंची थी जहां उसे कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज की टीम का हाल का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम से हारकर वेस्टइंडीज 2023 वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2022 टी20 विश्व कप का हिस्सा भी नहीं बन पाई थी.

  • - No West Indies in 2017 CT.
    - No West Indies in 2022 T20 WC.
    - No West Indies in 2023 ODI WC.

    Cricket needs a strong West Indies but the downfall is sad & tough to digest in the last few decades. pic.twitter.com/vZ5JgXXbIC

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

World Cup Qualifiers : वेस्टइंडीज का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, स्कॉटलैंड ने मात्र 181 के स्कोर पर समेटा

ICC World Cup 2023 : पाकिस्तानी टीम का भारत आने पर संस्पेंस बरकरार, PCB ने फंसाया अब ये पेंच

Last Updated :Jul 1, 2023, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.