ETV Bharat / sports

WTC Final First Century : ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, WTC फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 10:33 PM IST

Travis Head Century In WTC 2023 Final : ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का ऐतिहासिक शतक लगया है. यह मैच लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. ट्रेविस हेड WTC फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Travis Head Century In WTC 2023 Final
ट्रेविस हेड

नई दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने WTC फाइनल में ऐतिहासिक शतक लगाया है. यह कारनामा करने वाले ट्रेविस हेड पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अबतक खेल गए मैच में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है.

WTC फाइनल में ट्रेविस हेड का शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का खेल जारी है. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी ने टीम के स्कोर को मजबूती पर पहुंचा दिया है. ट्रेविस हेड ने 64 ओवर की 5वीं गेंद पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला शतक लगाया है. इसके साथ ही ट्रेविस हेड ने WTC फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया है. ट्रेविस ने यह शतक 106 गेंदों में पूरा किया है. इसके साथ ही ट्रेविस के टेस्ट करियर की यह छठी सेंचुरी है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने 80 ओवर में 3 विकेट पर 301 रन स्कोर कर लिए है. 80 ओवर तक ट्रेविस हेड ने 143 गेंदों में 128 और 210 गेंदों में स्टीव स्मिथ ने 87 रन बना लिए हैं.

ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ की 200+ साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की सलामी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस मैच में 80 ओवर तक ट्रेविस और स्टीव दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी पारी पूरी कर ली है. 81 ओवर तक स्टीव स्मिथ ने 216 गेंदों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं, ट्रेविस हेड ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 143 गेंदों पर 128 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी 225 रनों की साझेदारी के बाद नाबाद रहे हैं.

Steve Smith and Travis Head
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 7, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.