ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया में चुने जाने पर तिलक वर्मा को नहीं हुआ था यकीन, बोले- सपने में भी नहीं...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 6:40 PM IST

एशिया कप के लिए घोषित 17 सदस्यीय टीम इंडिया में बाएं हाथ के युवा मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू तक नहीं किया है. टीम इंडिया में शामिल होने के बाद तिलक ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

Tilak Varma
तिलक वर्मा

नई दिल्ली : युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम में चुने जाने के बाद कहा कि वह वनडे खेलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका डेब्यू सीधे एशिया कप में होगा.

तिलक वर्मा, 20 साल का यह युवा बल्लेबाज इन दिनों क्रिकेट जगत में छाया हुआ है. लगातार दो आईपीएल सीजन में मुंबई के लिए दमदार प्रदर्शन करने के बाद तिलक भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के टीम सेलेक्टर्स की नजरों में आए.

तिलक के पास तकनीक, अच्छा प्रदर्शन करने की भूख और मौके की नजाकत को देखते हुए अपने खेल को बदलने का हुनर भी है. चाहे बात स्ट्राइक रोटेट करने की हो या मैदान पर बड़े-बड़े शॉट लगाने की, ये युवा खिलाड़ी हर चीज में बेस्ट है.

शायद यही वजह है कि टीम इंडिया ने एशिया कप जैसे बड़े मंच के लिए इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया. हालांकि, तिलक के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा ही है. यह तिलक की कड़ी मेहनत ही है जिसका फल उन्हें अब मिल रहा है. पिछले 17 महीने में दमदार प्रदर्शन के दम पर तिलक ने ये मुकाम हासिल किया है. मार्च 2022 में उन्हें पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला था.

  • Tilak Varma said, "I never dreamed that I would be debuting directly in the Asia Cup in the ODI side. I'm confident of doing well". pic.twitter.com/dCHHxHhTIb

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपने पहले सीजन (आईपीएल-2022) में 397 और दूसरे सीजन (आईपीएल-2023) में 343 रन बनाए. लगातार दो सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अगस्त-2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. जहां उन्होंने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया.

20 वर्षीय खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे पर पांचो टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला और तिलक ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 173 रन बनाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी फॉर्म और परफॉर्मेंस का फल इस युवा खिलाड़ी को तब मिला, जब उन्हें एशिया कप-2023 के लिए भारत की टीम में जगह मिली. उन्होंने कभी वनडे क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में इस प्रारूप में डेब्यू कर सकते हैं.

  • Tilak Varma said "Rohit bhaiya always backed & supported me a lot - he always come & talk with me when I am nervous - he gives me full freedom". pic.twitter.com/AMmjS4Yww3

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, तिलक ने अपने एशिया कप चयन के बारे में बात की और कप्तान रोहित शर्मा की सराहना भी की.

तिलक ने कहा, 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सीधे एशिया कप में डेब्यू करूंगा और वह भी वनडे टीम में. मैं हमेशा सपना देख रहा था कि मैं वनडे में भारत के लिए डेब्यू करूंगा. लेकिन सीधे एशिया कप में खेलना, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैंने हमेशा इसका सपना देखा था. एक ही साल में मुझे पहले टी20 डेब्यू करने का मौका मिला और अब वनडे टीम में भी जगह मिली है. यह मेरे सपनों में से एक है और मैं बस इसके लिए तैयारी कर रहा हूं'.

  • Tilak Varma said, "Rohit bhaiya always backed me. Even in the IPL when I first came in, he used to support me and say don't take pressure, if you want any help you can call or text me anytime. That helped me express myself". pic.twitter.com/2jC7DWlL2I

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने रोहित शर्मा का जिक्र करते हुए कहा, 'रोहित भैया ने हमेशा मेरा समर्थन किया. जब मैं आईपीएल में खेलता था, तो वह मेरे पास आते थे. शुरुआत के दिनों में, मैं थोड़ा घबराया हुआ था. इसलिए वह खुद ही मेरे पास आते थे और खेल के बारे में बात करते थे. उन्होंने मुझसे कहा जब भी आप बात करना चाहें, आप किसी भी समय मेरे पास आ सकते हैं. मैं आपके लिए हमेशा मौजूद रहूंगा. यह सपोर्ट मेरे लिए हमेशा खास रहेगा'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.