ETV Bharat / sports

ICC Womens T20 World Cup: महिला मैच अधिकारी पैनल में भारत की तीन महिलाएं शामिल

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 6:54 PM IST

ICC महिला T20 विश्व कप 2023 के लिए महिला मैच अधिकारियों के पैनल में तीन भारतीय महिलाएं शामिल की गई हैं. जिसमें मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी और अंपायर वृंदा राठी और एन जननी शामिल हैं.

Match Referee GS Lakshmi
मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में आगामी महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए मैच अधिकारियों के नाम की घोषणा की. इसमें भारत से तीन महिलाएं शामिल हैं. क्रिकेट में महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक पल में तीन मैच रेफरी और 10 अंपायर की 13-सदस्यीय महिला टीम बनाई गई है. इन 13 अधिकारियों में से तीन भारतीय होंगी, जिसमें मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी और दो अंपायर वृंदा राठी और एन जननी शामिल हैं.

मैच रेफरी के तौर पर लक्ष्मी ने एक दशक का समय पूरा कर लिया है. जबकि वृंदा और जननी पहली बार किसी टी20 विश्व कप में अंपायरिंग करेंगी. बता दें कि क्रिकेट के खेल में जज की भूमिका निभाने वाले व्यक्ति को अंपायर कहा जाता है और मैच के दौरान ICC के नियमों का पालन करवाने और खिलाड़ियों में अनुशासन की जिम्मेदारी मैच रेफरी को दी जाती है. इस मौके पर आईसीसी ने कहा, 'हम महिला टी20 विश्व कप के लिए मैच अधिकारियों के इस पैनल की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं. हाल के सालों में महिला क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है और इसके हिस्से के रूप में हम यह सुनिश्चित करने के लिए रास्ते बना रहे हैं कि अधिक महिलाओं को सर्वोच्च स्तर पर कार्य करने का अवसर मिले.'

आईसीसी महाप्रबंधक क्रिकेट वसीम खान ने कहा, 'यह घोषणा इस जगह में हमारे इरादे का प्रतिबिंब है और हमारी यात्रा की शुरूआत है, जहां पुरुष और महिलाएं हमारे खेल में समान अवसरों का आनंद लेती हैं. हम अपनी महिला मैच अधिकारियों का समर्थन जारी रखने और अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं उन्हें टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं.' आगामी महिला टी20 विश्व कप के लिए पैनल में इस आयोजन में पहली बार शामिल होने वाली सात खिलाड़ी शामिल हैं और यह घोषणा वैश्विक टूर्नामेंटों में महिलाओं की संख्या में लगातार वृद्धि के बाद की गई है. महिला टी20 विश्व कप 2020 और महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में आठ महिला अधिकारी शामिल थीं, जबकि नौ महिलाएं दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में शामिल हुई हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Women's Under 19 T20 World Cup: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.