ETV Bharat / sports

दीपक चाहर की जगह इस आलराउंडर को भारतीय एकदिवसीय टीम में मिली जगह

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 5:13 PM IST

IND vs SA ODI Series  Deepak Chahar  Washington Sundar  latest sports news  latest cricket news  खेल की ताजा खबर  क्रिकेट की ताजा खबर  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज  दीपक चाहर  वाशिंगटन सुंदर
Washington Sundar

दीपक चाहर अब अगले मैचों में नहीं खेल पाएंगे ऐसे में उनकी जगह भारतीय वनडे टीम में आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल किया गया है.

रांची: स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो एकदिवसीय के लिए चोटिल दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है. सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच रविवार को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती मुकाबले को जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए दीपक चाहर की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है.

उन्होंने बताया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में तीसरे और अंतिम टी20 मैच के बाद चाहर की पीठ में अकड़न थी. वह इस परेशानी के कारण लखनऊ में खेले गये पहले वनडे में भारत की अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो पाए थे. विज्ञप्ति के मुताबिक, चाहर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जायेंगे जहां वह बोर्ड की चिकित्सा दल की निगरानी में रहेंगे. भारत की मुख्य टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है ऐसे में ज्यादातर वैकल्पिक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम में है.

यह भी पढ़ें: BCCI AGM: इस बार बैठक में शामिल हो सकते हैं पांच नामी हस्तियों के बेटे

अपने अब तक के करियर में चोट से लगातार परेशान रहने वाले सुंदर ने इस साल फरवरी में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था. उन्होंने भारत के लिए चार टेस्ट, चार एकदिवसीय और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

भारतीय टीम (एकदिवसीय सीरीज के लिए) : शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.