ETV Bharat / sports

दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी भारतीय टीम

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 4:37 PM IST

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे पार्ल में और बाकी के दो वनडे केप टाउन में खेले जाएंगे. इसके अलावा चार टी-20 के पहले दो टी-20 भी केप टाउन में होंगे. बाकी के दो टी-20 पार्ल में खेले जाएंगे.

Third Test between India and South Africa to be hosted by Cape Town
Third Test between India and South Africa to be hosted by Cape Town

जोहान्सबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जल्द ही टेस्ट मैच शुरू होने वाले हैं. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, शुक्रवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट के वेन्यू में बदलाव का एलान किया है.

अगले साल तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में होने वाला तीसरा टेस्ट अब केप टाउन में खेला जाएगा. भारत के अफ्रीका दौरे की शुरूआत 17 दिसंबर से हो रही रही है. फ्रीडम ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर को खेला जाएगा.

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे पार्ल में और बाकी के दो वनडे केप टाउन में खेले जाएंगे. इसके अलावा चार टी-20 के पहले दो टी-20 भी केप टाउन में होंगे. बाकी के दो टी-20 पार्ल में खेले जाएंगे.

भारतीय टीम 17 दिसंबर से 26 जनवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली है. इस दौरान, दोनों देश केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड 2022 में 3-7 जनवरी के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे.

ये भी पढ़ें- ICC T20 world Cup 2021: सरल भाषा में जानिए हर टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने का समीकरण

इस बात की घोषणा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को की. जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में फ्रीडम ट्रॉफी का पहला और तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

इस बदलाव के अलावा प्रिटोरिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के शेडयूल में कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं, केप टाउन के पार्ल में पहला वनडे खेला जाएगा.

इसके बाद केप टाउन में बाकी दो वनडे होंगे. वहीं, चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए, केप टाउन पहले दो टी20 की मेजबानी करेगा जबकि अन्य दो टी20 पार्ल में खेले जाएंगे.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में भारत का स्वागत करने के लिए उत्साहित है. भारत के इस दौर पर दक्षिण अफ्रीका में 30वीं वर्षगांठ का मनाया जाएगा. यह दौरा बीसीसीआई के साथ हमारे अद्वितीय संबंधों की पुष्टि करता है."

(CEO) फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, "हम अपनी मेजबानी के लिए उत्सुक हैं. यह दौरा एक महत्वपूर्ण क्षण में आया है क्योंकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ पूरी दुनिया महात्मा गांधी का 152वां जयंती मनाएगा. हम वास्तव में सालों से हमारे क्रिकेट प्रयासों के समर्थन के लिए भारत का आभार जताते हैं.

पिछली बार 2018 में भारत ने सभी प्रारूपों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था. उस दौरान, दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि भारत ने वनडे और टी20 सीरीज 5-1 और 2-1 से जीती थी.

अब आपको बताते हैं क्या है इन मैचों का शिड्यूल-

टेस्ट सीरीज:

पहला टेस्ट: दिसंबर 17-21जोहान्सबर्ग
दूसरा टेस्ट:दिसंबर 26-30सेंचुरियन
तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरीकेप टाउन

वनडे सीरीज:

पहला वनडे:11 जनवरीपार्ल
दूसरा वनडे:14 जनवरीकेप टाउन
तीसरा वनडे:16 जनवरीकेप टाउन

टी20 सीरीज:

पहला टी2019 जनवरीकेप टाउन
दूसरा टी2021 जनवरीकेप टाउन
तीसरा टी2023 जनवरीपार्ल
चौथा टी2026 जनवरीपार्ल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.