ETV Bharat / sports

India Team Practices: न्यू डे...न्यू ईयर...नई शुरुआत और वही फोकस

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 9:52 PM IST

India and South Africa second test  India Cricket Team  South Africa Cricket Team  भारतीय क्रिकेट टीम  सुपरस्पोर्ट पार्क  Sports News  Ind vs SA  मैदान पर उतरी टीम इंडिया  टीम इंडिया का अभ्यास
India and South Africa second test

केपटाउन में पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास चरम पर है. ऐसे में भारतीय टीम ने 3 जनवरी से शुरू होने वाले वांडर्स में दूसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम नए साल के पहले दिन शनिवार को मैदान पर अभ्यास करती नजर आई, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया.

जोहान्सबर्ग: भारतीय क्रिकेट टीम नए साल के पहले दिन शनिवार को अभ्यास करने के लिए मैदान पर उतरी, इसके साथ ही 3 जनवरी से शुरू होने वाले वांडर्स में दूसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी. सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट 113 रनों से जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनकर टेस्ट क्रिकेट में एक यादगार 2021 की समाप्ति की.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुलरिंग में भारतीय टीम के प्रशिक्षण का 32 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो का कैप्शन दिया गया, हम यहां दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए द वांडर्स में हैं. नया दिन, नया साल और नई शुरुआत.

वीडियो में खिलाड़ियों को स्टेडियम में अभ्यास करते हुए देखा गया, इसके बाद सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा ने गेंदबाजी की. वीडियो का अंत कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजी से किया गया, जिसके बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ बातचीत की.

साल 1991 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के वांडर्स में भारत का एक प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है, क्योंकि वे यहां कभी कोई टेस्ट मैच नहीं हारे हैं. जोहान्सबर्ग में खेले गए पांच टेस्ट में भारत ने दो बार जीत हासिल की है और तीन बार ड्रा किया है. दक्षिण अफ्रीका ने यहां 48 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 में जीत, 13 में हार और 11 मैच ड्रॉ किया है.

यह भी पढ़ें: OMG! अब हरभजन सिंह ने MS धोनी पर लगाया बड़ा आरोप

इस स्थान पर जहां द्रविड़ ने साल 1997 में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था. वहीं, भारत ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच जीता था. दिलचस्प बात यह है कि विदेशों में भारत का जीत का सिलसिला यहीं से शुरू हुआ था, जब उन्होंने साल 2018 में तीसरा टेस्ट 63 रनों से जीता था.

यह भी पढ़ें: भारत की इस हार को लेकर PAK कप्तान बाबर ने उगला जहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.