ETV Bharat / sports

Chetan Sharma Statement : कोहली-रोहित और राहुल को लेकर चेतन शर्मा ने कही ये बड़ी बात...

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 10:20 AM IST

Chetan Sharma Statement Controversy : भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा टीम के खिलाड़ियों पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को लेकर टिप्पणी की है.

Chetan Sharma Statement Controversy
चेतन शर्मा विराट कोहली रोहित शर्मा

नई दिल्ली : टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के बयानों से बीसीसीआई में हलचल तेज हो गई है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर टिप्पणी करके चेतन शर्मा विवादों में फस गए हैं. उन्होंने टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चयन पर भी कई ऐसे खुलासे किए हैं, जिसके चर्चा में आने के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम इंडिया पर भी सवाल उठने लगेंगे.

चेतन शर्मा ने सबसे बड़ा आरोप विराट कोहली को लेकर लगाया है. चेतन शर्मा ने 'जी न्यूज' के एक शो पर इन सब बातों का खुलासा किया है. चेतन शर्मा का कहना है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट पर गंभीर आरोप लगाया था. कोहली का मानना था कि सौरव गांगुली ने उन्हें बिना जानकारी दिए ही टीम इंडिया की कप्तानी उनसे छीन ली थी. लेकिन चेतन शर्मा ने अपने बयान इस राज से पर्दा उठाते हुए बताया कि विराट कोहली को टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला सौरव गांगुली का नहीं था. चेतन शर्मा ने विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच विवाद की सबसे बड़ी वजह कोहली का ईगो बताया है. चेतन शर्मा ने कहा कि कोहली को हमेशा से यह लगता है कि सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी से हटाया गया है. लेकिन कोहली द्वारा गांगुली पर लगाए गए सभी आरोप झूठे थे. चेतन शर्मा ने कोहली को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली पर विराट कोहली ने जानबूझकर झूठे आरोप लगाए थे, जबकि सच्चाई कोहली को पता थी.

Chetan Sharma on Rahul Dravid
चेतन शर्मा का राहुल द्रविड़ पर बयान

रोहित vs कोहली विवाद की सच्चाई
चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिश्ते को लेकर दावा किया है. दोनों खिलाड़ियों में किसी भी तरह कोई मदभेद नहीं हैं. दोनों ही प्लेयर्स टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं. रोहित और विराट की तुलना उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी से की है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कोई टकराव नहीं है. ये सब एक तरह से दोनों खिलाड़ियों को लेकर लगाए केवल कयास हैं. जी न्यूज पर शो के दौरान उन्होंने राहुल द्रविड़ को लेकर भी कई राज खोले हैं. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के करीब 85 प्रतिशत खिलाड़ी फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं. इंजेक्शन लेकर फिर मैदान पर क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं.

पढ़ें- Chetan Sharma Sting Operation : जल्द गिरेगी चेतन शर्मा पर गाज, अध्यक्ष के साथ जय शाह लेंगे फैसला..!

पढ़ें- Chetan Sharma Sting: चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किए कई बड़े खुलासे, विराट से लेकर बुमराह पर सनसनीखेज दावे

Last Updated : Feb 15, 2023, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.