ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे क्लासेन

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 2:41 PM IST

ग्रीम स्मिथ ने कहा, "कोविड-19 महामारी ने खेल संघों को दौरे कराने के लिए नए तरीके निकालने को मजबूर कर दिया है. हम इससे अछूते नहीं हैं. इसिलए हमें थोड़ी अलग सोच अपनानी होगी ताकि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रह सकें, और पाकिस्तान में भी टी-20 सीरीज खेल सकें."

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

जोहान्सबर्ग: दाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पाकिस्तान के खिलाफ 11 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी करेंगे. यह पहला मौका होगा जब क्लासेन राष्ट्रीय टीम की कमान संभालेंगे. क्लासेन ने अभी तक अपने देश के लिए एक टेस्ट, 17 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा है कि क्लासेन को कप्तानी देने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि क्विंटन डी कॉक की कप्तानी वाली टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका समय से लौट आए और क्वारंटीन का सफलतापूर्वक पालन करे.

सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, "कोविड-19 महामारी ने खेल संघों को दौरे कराने के लिए नए तरीके निकालने को मजबूर कर दिया है. हम इससे अछूते नहीं हैं. इसिलए हमें थोड़ी अलग सोच अपनानी होगी ताकि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए तैयार रह सकें, और पाकिस्तान में भी टी-20 सीरीज खेल सकें."

जानिए ऋषभ पंत की ब्रिसबेन में खेली धाकड़ पारी के पीछे का राज

तीन मैचों की सीरीज लाहौर में ही 11, 13 और 14 फरवरी को खेली जाएगी.

टीम : हेनरिक क्लासेन (कप्तान), नांद्रे बर्गर, ओखुले सेले, जूनियर डाला, बजोर्न फोरट्यूइन, रीजा हैंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, जानेमान मलान, डेविड मिलर, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, रयान रिकेलटोन, तबरेज शम्सी, लुथो सिपाम्ला, जोन-जोन सम्ट्स, पीटे वान बिलिजोन, ग्लैंटन स्टुरमैन, जैक्स स्नीमैन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.