ETV Bharat / sports

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा बिग बैश लीग का फाइनल

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:18 PM IST

बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा, ''हम दूसरे लगातार बीबीएल फाइनल की मेजबानी के अधिकार को अर्जित करने के लिए सिडनी सिक्सर्स को बधाई देना चाहते हैं.''

Big Bash League
Big Bash League

सिडनी: सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार शाम को क्वालिफायर में पर्थ स्कॉर्चर्स को हराने के साथ 6 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले बिग बैश लीग (बीबीएल) के फाइनल की मेजबानी करेगा. स्कॉर्चर्स को हालांकि फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा. उसे 4 फरवरी को ऑप्थस स्टेडियम( पर्थ) में चैलेंजर की मेजबानी करनी है. वह सिडनी थंडर या ब्रिस्बेन हीट में से किसी एक से भिड़ेगा, जो रविवार रात को मनुका ओवल में आमने-सामने होंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा, ''हम दूसरे लगातार बीबीएल फाइनल की मेजबानी के अधिकार को अर्जित करने के लिए सिडनी सिक्सर्स को बधाई देना चाहते हैं.''

शेष बीबीएल फाइनल सीरीज मैच इस प्रकार हैं :

31 जनवरी: नॉकआउट, सिडनी थंडर बनाम ब्रिस्बेन हीट, मनुका ओवल, कैनबरा.

दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए जाने के तुरंत बाद एलेक्स कैरी ने मचाया धमाल, BBL में जड़ा शतक

4 फरवरी: चैलेंजर, पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम नॉकआउट का विजेता, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ.

6 फरवरी: फाइनल, सिडनी सिक्सर्स बनाम चैलेंजर का विजेता, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.